मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का 46वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला मोहाली (Mohali) के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. आईपीएल (IPL) में आज दो मुकाबले खेले जाने हैं. मैच से पहले अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो इसमें मुंबई इंडियंस की टीम सांतवे नंबर पर है वहीं पंजाब किंग्स की टीम छठे स्थान पर मौजूद है.
इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा करते नजर आएंगे. रोहित शर्मा के लिए ये मुकाबला काफी ऐतिहासिक है. दरअसल ये मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए रोहित शर्मा का 200वां मुकाबला होगा. वहीं पंजाब किंग्स की कमान शिखर धवन के हाथों में होगी. PBKS vs MI, IPL 2023 Match 46: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
पंजाब किंग्स अपना पिछला मैच सीएसके के खिलाफ जीत के बाद मुंबई इंडियंस के सामने उतरेगी. वहीं मुंबई इंडियंस भी अपना पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत कर आ रही है. दोनों टीमों को जीत के बाद आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. इसी वजह से दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस की टीम 8 अंक के साथ सातवें स्थान पर मौजूद है. मुंबई इंडियंस ने 8 में 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं पंजाब किंग्स की बात करें तो वह 9 में से 5 मुकाबले जीतकर छठे पायदान पर है. पंजाब किंग्स के खाते में कुल 10 प्वाइंट्स हैं.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रेकॉर्डस:
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 100 छक्के पूरे करने से छह छक्के दूर हैं.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को 200 चौके पूरे करने के लिए आठ चौकों की जरूरत है.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के दिग्गज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 50 विकेट तक पहुंचने से दो विकेट दूर हैं.
आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को 50 अर्धशतक पूरा करने के लिए एक अर्धशतक की दरकार हैं.
आईपीएल में पंजाब किंग्स के स्टार आलराउंडर सैम कुरेन को 50 चौके लगाने के लिए छह चौकों की जरूरत है.
आईपीएल में पंजाब किंग्स के दिग्गज आलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को 50 छक्के पूरे करने के लिए चार छक्कों की आवश्यकता है.
टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव को 250 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ एक छक्के की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में जितेश शर्मा को 2000 रन पूरे करने के लिए 23 रन चाहिए.
टी20 क्रिकेट में सैम कुरेन को 100 छक्के पूरे करने के लिए दो छक्कों की जरूरत हैं.
टी20 क्रिकेट में सिकंदर रजा को 3500 टी20 रन पूरे करने के लिए 26 रनों की जरूरत है.