PBKS vs GT, IPL 2023 Match 18: आज होगा पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें आईएस बिंद्रा स्टेडियम के आंकड़े
PBKS vs GT: आईपीएल के 16वें सीजन के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत होगी. दोनों टीमें इस सीजन में अब तक दो-दो मुकाबले जीत चुकी है. दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला रोमांचक होने वाला हैं.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन में आज एक ही मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) आमने-सामने होंगी. पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच ये मुकाबला मोहाली (Mohali) के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस सीजन में अब तक तीन-तीन मैच खेल चुकी हैं. इन्हें दो-दो मुकाबलों में जीत और एक-एक मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा. इस सीजन पंजाब किंग्स ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 में उन्हें जीत और 1 में हार मिली है. गुजरात टाइटंस ने 3 मैच खेले हैं और उन्हें भी 2 में जीत और 1 में हार मिली है. मोहाली की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है. यहां का मैदान छोटा है और बहुत चौके-छक्के लगते हैं. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 192 रन चेज हुआ है. PBKS vs GT, IPL 2023 Match 18 Stats And Record Preview: पंजाब किंग्स की गुजरात टाइटंस से टक्कर आज, मुकाबले में बन सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड; आंकड़ों पर एक नजर
टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैदान पर औसत स्कोर 165 रन रहा है. इस सीजन इस मैदान पर 1 मैच खेला गया है. इस मैच में पंजाब किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 7 रन से जीत मिली थी.
इस मैदान पर खेले जा चुके हैं आईपीएल के 56 मैच
बता दें कि इस स्टेडियम में 56 आईपीएल मैचों की मेजबानी कर चुका है. इनमें से 25 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 31 मैच जीते हैं. इस मैदान पर उच्चतम स्कोर (240/5) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नाम दर्ज है जो उसने साल 2008 में पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया था. यहां न्यूनतम स्कोर (67) दिल्ली कैपिटल्स के नाम दर्ज है जो उसने 2017 में पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया था.
इस स्टेडियम में 30 हजार दर्शक एकसाथ बैठकर मैच देख सकते हैं. इस मैदान पर आईपीएल का पहला मुकाबला 19 अप्रैल, 2008 को खेला गया था. यह स्टेडियम कई मायनों में खास है, जिसके चलते इसकी अलग पहचान भी है. पंजाब किंग्स के अलावा यह स्टेडियम पंजाब का घरेलू मैदान भी है. यहां 20 अप्रैल, 28 अप्रैल और 3 मई को आईपीएल के 3 और मैच खेले जाएंगे.