पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली ने दुबई में भारतीय लड़की शामिया आरजू से की शादी, देखें खुबसूरत तस्वीरें
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने भारतीय महिला शामिया आरजू से शादी कर ली है. एक वीडियो में हसन को वैसे ही जश्न मनाते हुए देखा गया जैसा कि वह विकेट लेने के बाद मनाते हैं. भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी अली को उनकी शादी पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने फोटोशूट के दौरान भी विकेट लेने वाला अपना पसंदीदा पोज दिया.
नई दिल्ली : पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने भारतीय महिला शामिया आरजू (Shamia Arzoo) से शादी कर ली है. दुबई में मंगलवार को शादी समारोह होने से पहले ही सोशल मीडिया पर उनके फोटो वीडियो वायरल हुए जिसमें उन्हें विभिन्न रसम रिवाजों में भाग लेते हुए देखा गया.
एक वीडियो में हसन को वैसे ही जश्न मनाते हुए देखा गया जैसा कि वह विकेट लेने के बाद मनाते हैं. शादी पूरी के बाद 25 वर्षीय गेंदबाज को रेगिस्तान में सफारी पर जाते हुए देखा गया. उन्होंने फोटोशूट के दौरान भी विकेट लेने वाला अपना पसंदीदा पोज दिया.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की स्टार महिला खिलाड़ी सना मीर आईसीसी महिला समिति में हुई शामिल
पाकिस्तान के पत्रकार साज सादिक ने मंगलवार को एक वीडियो साझा किया और लिखा, "हसन अली अपनी मेहंदी से पहले रेगिस्तान में सफारी कर रहे हैं और उसी तरह से जश्न मना रहे हैं जैसा कि वह विकेट लेने के बाद मनाते हैं."
भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी अली को उनकी शादी पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, "शुभकामनाएं हसन. तुम दोनों को जीवन भर प्यार और खुशियां मिलें." मिर्जा ने भी पाकिस्तान के ही बल्लेबाज शोएब मलिक से शादी की है.