इस दिग्गज गेंदबाज ने क्रिकेट इतिहास के 82 साल पुराने रिकॉर्ड को किया अपने नाम
यासिर शाह: (Photo Credit: Getty Image)

न्यूजीलैंड (New Zealand) बनाम पाकिस्तान (Pakistan) के बीच जारी तीसरे टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) ने क्रिकेट इतिहास का 82 साल पुराना रिकार्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया. जी हां पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह ने गुरूवार को यूएई के अबु धाबी मैदान पर विश्व क्रिकेट का सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने का कारनामा अपने नाम कर लिया है. यासिर शाह ने न्यूजीलैंड के विल समरविले को पगबाधा आउट कर यह इतिहास रचा.

इसके पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर क्लारी ग्रिमेट के नाम था. ग्रिमेट ने 1936 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना यह रिकॉर्ड बनाया था. क्लारी ग्रिमेट ने उस समय 36 टेस्ट मैच में यह आंकड़ा छुआ था. जबकि पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह ने मात्र 33 टेस्ट में यह कारनामा कर दिखाया है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: खराब दौर से गुजर रहे थे मोहम्मद हफीज, टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

यासिर शाह के पास तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन इस उपलब्धि को हासिल करने का शानदार मौका था. मगर कीवी बल्लेबाजों ने उन्हें ऐसा करने से रोका. न्यूजीलैंड की पहली पारी में यासिर शाह तीन विकेट झटकने में कामयाब रहे, लेकिन वह 200 टेस्ट शिकार पूरे करने से केवल दो विकेट दूर थे.

यासिर शाह ने दूसरी पारी में सोमरविले को एलबीडब्ल्यू आउट करके विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले शाह ने अपनी फिरकी में कीवी ओपनर टॉम लैथम को उलझाया. जो 37 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे थे. लैथम को शाह ने हैरिस सोहेल के हाथों कैच आउट कराकर अपना 199वां टेस्ट शिकार किया. फिर उन्होंने सोमरविले को आउट करके रिकॉर्ड्स बुक में अपना नाम शीर्ष परडर करा लिया.