Pakistan Women vs New Zealand Women Key Players To Watch: आज टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगी कड़ी टक्कर, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजरें
2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का 19वां मुकाबला पाकिस्तान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 14 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
Pakistan Women National Cricket Team vs New Zealand Women National Cricket Team 19th Match 2024 ICC Womens T20 World Cup: 2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का 19वां मुकाबला पाकिस्तान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 14 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं. जिसमें एक में जीत दर्ज की है. जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराना की कोशिश करेगी और टी20 वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक तीन मैच खेले हैं. जिसमें 2 में जीत दर्ज की है. जबकि एक में हार का समाना करना पड़ा है. ऐसे में सेमीफाइनल की रेस बने रहने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम अपनी तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. यह भी पढें: Pakistan Women vs New Zealand Women, 19th Match Pitch Report: दुबई में बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या गेंदबाज करेंगे कमाल, यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
पाकिस्तान महिला और न्यूजीलैंड महिला टीम टी20 में 11 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. न्यूजीलैंड ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 2 में जीत नसीब नहीं हुई है. ऐसे में आज न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम टी20 में अपनी तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी.
बता दें की पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 2-1 से हराकर एशिया और आयरलैंड के बाहर अपनी एकमात्र सीरीज जीत दर्ज की थी. यह इस प्रारूप में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी एकमात्र सीरीज जीत भी थी.
इन खिलाडियों पर होगी नजरें
अमेलिया केर: न्यूजीलैंड की अमेलिया केर पर फिर एक बार सभी की नजरें होगी। अमेलिया केर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है. जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकतीं हैं. ऑलराउंडर ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 3 मैच में 66 रन और 7 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में कीवी टीम को फिर एक बार इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
सोफी डिवाइन: न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से बड़ी पारी खेल सकतीं हैं. इसके अलावा जरुरत पड़ने पर गेंदबाजी में अपना योगदान दे सकतीं हैं. ऐसे में इनके ऊपर फिर एक सभी की नजरें होगी.
निदा डार: पाकिस्तान की अनुभवी ऑलराउंडर निदा डार का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में मिला जुला सा रहा है. हालांकि न्यूजीलैंड के निदा डार से एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। निदा डार गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकतीं हैं.
इसके अलावा दोनों टीमों के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी जो अपने प्रदर्शन से मैच रुख पलट सकती हैं. जिसमें सुजी बेट्स, मैडी ग्रीन रोज़मेरी मैयर, मुनीबा अली और फातिमा सना है. इन खिलाड़ियों पर भी सभी की निगाहें होगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
पाकिस्तान महिला टीम: मुनीबा अली (विकेटकीपर)/कप्तान, सिदरा अमीन, सदफ शमास/इरम जावेद, निदा डार, आलिया रियाज, फातिमा सना, ओमैमा सोहेल, तुबा हसन, सादिया इकबाल, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह
न्यूजीलैंड महिला टीम: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), ली ताहुहू, लेघ कास्परेक, रोज़मेरी मैयर, ईडन कार्सन