Pak vs SL 1st ODI 2019: 10 साल बाद आज फिर कराची में आमने-सामने हुए पाकिस्तानी और श्रीलंकाई खिलाड़ी
श्रीलंका क्रिकेट टीम के उपर 2009 में हुए आतंकवादी हमले के बाद एक बार फिर श्रीलंकाई टीम अपने अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान दौरे पर है. मेहमान टीम आज से शुरू हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेलेगी.
Pakistan vs Sri Lanka 1st ODI 2019: श्रीलंका क्रिकेट टीम के उपर 2009 में हुए आतंकवादी हमले के बाद एक बार फिर श्रीलंकाई टीम अपने अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान दौरे पर है. मेहमान टीम आज से शुरू हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच कराची के नेशनल स्टेडियम (National Stadium, Karachi) में खेलेगी. बता दें कि श्रीलंकाई खिलाड़ियों के बस पर हुए हमले के बाद कराची में 10 साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच होने जा रहा है.
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच का लाइव प्रसारण दोपहर 3.30 बजे से किया जाएगा, वहीं टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 3 बजे आएंगे. बता दें कि फिलहाल कराची में भारी बारिश की वजह से टॉस नहीं हो पाया है. इस मैच का लाइव टेलिकॉस्ट सोनी सिक्स एचडी और सोनी सिक्स पर होगा. इंटरनेट यूजर्स सोनी लिव पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. यह भी पढ़ें- Sri Lanka vs Pakistan 2019: पाकिस्तान दौरे पर श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर हो सकता है हमला, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को मिल रही है धमकी
बता दें कि साल 2009 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के बाहर श्रीलंकाई खिलाड़ियों के बस के उपर आतंकियों ने हमला बोल दिया था. इस हमले में श्रीलंका के कई खिलाड़ी जख्मी हो गए थे और आठ अन्य लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से क्रिकेट की बड़ी टीमें पाकिस्तान दौरे पर जानें से कतराने लगी थीं.