Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team Test Head To Head: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज यानी 15 अक्टूबर से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने एक पारी और 47 रन से जीत दर्ज की. इस टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पहली 149 ओवर में 556 रनों पर सिमट गई. जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 150 ओवर में 7 विकेट के नुकसान 823 रन बनाकर घोषित कर दी और 267 रन की बढ़त भी हासिल की. इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने 317 रनों की शानदार पारी खेली. जवाब में दूसरी पारी में मेजबान टीम 220 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड ने जीत दर्ज की. इसी के साथ मेहमान टीम ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल की. अब दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर इंग्लैंड की नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. दूसरी और, पाकिस्तान की टीम एक बार अपने घर में टेस्ट सीरीज गवाने के कगार पर है. ऐसे में मेजबान टीम दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी. यह भी पढें: SL vs WI 2nd T20I 2024 Live Streaming: दूसरे टी20 में श्रीलंका को हराकर सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगी वेस्टइंडीज, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
बता दें की दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों ने अपने प्लेइंग 11 का ऐलान भी कर दिया है. इंग्लैंड की प्लेइंग 11 कप्तान बेन स्टोक्स और मैथ्यू पॉट्स वापसी हुई है. दूसरी ओर पाकिस्तान ने कई नै चेहरों को प्लेइंग 11 में शामिल किया है. जिसमें कामरान गुलाम, नोमान अली, साजिद खान और जाहिद महमूद को मौका मिला है.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम टेस्ट में अब तक 90 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. इंग्लैंड ने 30 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 21 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसेक अलावा 39 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. पिछली बार ये दोनों टीमें 2022 में भिड़ी थीं. तब इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर 3-0 से टेस्ट सीरीज जीत हासिल की थी. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच टेस्ट मैचों की बात करें तो इंग्लैंड का दबादब यहां पर नजर आ रहा है. इंग्लैंड ने 5 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच ड्रा रहा है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), मैथ्यू पॉट्स, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर
पाकिस्तान: सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद