Pakistan vs England Test Head To Head Record: पहले टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज दिखाएंगे दम या पाकिस्तान गेंदबाज करेंगे काम तमाम! यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े

पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 का ऐलान हो गया है.

PAK vs ENG (Photo: @englandcricket/@TheRealPCB)

Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team Test Head To Head: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 का ऐलान हो गया है. पाकिस्तान को हाल ही में अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हार का समाना करना पड़ा था. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में पाकिस्तान ने सात टेस्ट खेले हैं. जिसमें दो में जीत और पांच में हार का सामना करना पड़ा है.पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में 19.05 प्रतिशत और 16 अंक के साथ आठवें स्थान पर है. यह भी पढें: Pakistan vs England 1st Test 2024 Live Streaming: पहले टेस्ट में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

दूसरी ओर, इंग्लैंड की हाल ही में अपने घर में श्रीलंका पर 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद आ रही है. इसके अलावा इंग्लैंड में कप्तान बेन स्टोक्स की भी वापसी हो गई है. हालांकि पहले टेस्ट मैच वो बाहर हो गए उनकी जगह ओली पोप कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में इंग्लैंड टीम के 16 मैचों में 8 जीत, 7 हार और 1 ड्रा के साथ 81 अंक है और टीम 42.19 पीसीटी क्व साथ चौथे स्थान पर है.

बता दें की सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली भी चोट के कारण श्रीलंका टेस्ट सीरीज से बाहर रहने के बाद इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टेस्ट टीम में वापस आ गए हैं. जबकि डैन लॉरेंस को टीम से बाहर हो गए हैं. ब्राइडन कार्स और जॉर्डन कॉक्स जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया. तेज गेंदबाज जोश हल ने भी अपने पहले विदेशी दौरे के लिए अपनी जगह बरकरार रखी है. स्पिन जोड़ी रेहान अहमद और जैक लीच भी अपनी चोटों से उबर चुके हैं और उन्हें टीम में शोएब बशीर के साथ शामिल किया गया है.

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट में हेड-टू-हेड आंकड़े

पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम टेस्ट में 89 बार भीड़ चुकी है. जिसमें 29 मैचों में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान ने 21 मैच जीते हैं. इसेक अलावा 39 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. पिछली बार ये दोनों टीमें 2022 में भिड़ी थीं. तब इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर 3-0 से टेस्ट सीरीज जीत हासिल की थी.

पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों के प्लेइंग 11:

पाकिस्तान: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेट-कीपर), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर

Share Now

संबंधित खबरें

Mohammad Amir Lashes Out at Ramiz Raja: मोहम्मद आमिर ने रमीज राजा पर साधा निशाना, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को दी पढ़े-लिखे व्यक्ति जैसा व्यवहार करने की सलाह

PAK vs ENG 3rd Test 2024 Day 3 Scorecard: तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने 2-1 से सीरीज पर जमाया कब्ज़ा, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

PAK vs ENG 3rd Test 2024 Day 3 Live Streaming: तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड को बड़ी साझेदारी की दरकार, पाकिस्तानी गेंदबाज कर सकते है कमाल, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Pakistan vs England 3rd Test 2024 Day 3 Preview: जो रूट और हैरी ब्रूक इंग्लैंड के लिए बनेंगे संकटमोचक या पाकिस्तानी गेंदबाज करेंगे तांडव? तीसरे दिन के खेल से पहले जानें मिनी बैटल, पिच रिपोर्ट, मौसम और स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\