Pakistan vs England 1s Test Pitch Report And Weather Forecast: मुल्तान में फिर पाकिस्तानी गेंदबाज दिखाएंगे अपना दम या इंग्लिश बल्लेबाजों का होगा बोलबाला? यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

पाकिस्तान टीम हालिया समय में खराब दौर से गुजर रही है. दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम की नजरें इतिहास दोहराने पर होगी. साल 2022-23 में पाकिस्तान दौरे पर इंग्लैंड की टीम ने मेजबान टीम को 3-0 से मात देकर सीरीज अपने नाम की थी. इस बार भी इंग्लैंड की टीम कुछ ऐसा ही करना चाहेंगी.

PAK vs ENG (Photo: @englandcricket/@TheRealPCB)

Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team, 1st Test Multan Cricket Stadium Pitch Report: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला कल यानी 7 अक्टूबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan Cricket Stadium) में सुबह साढ़े दस बजे से खेला जाएगा. पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 का ऐलान हो गया है. पाकिस्तान के टीम की कमान शान मसूद (Shan Masood) के हाथों में हैं. जबकि इंग्लैंड की अगुवाई ओली पोप (Ollie Pope) करते नजर आएंगे. Pakistan vs England 1st Test: जो रूट के इतिहास रचने का सुनहरा मौका, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इस मैजिकल आंकड़े को छूने के करीब; महज 27 रन बनाते ही बनाएंगे यह महारिकॉर्ड

हाल ही में पाकिस्तान की टीम को अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में करारी हार का समाना करना पड़ा था. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में पाकिस्तान ने अबतक कुल सात टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान पाकिस्तान को दो में जीत और पांच में हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में 19.05 प्रतिशत और 16 अंक के साथ आठवें स्थान पर है.

पाकिस्तान टीम हालिया समय में खराब दौर से गुजर रही है. दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम की नजरें इतिहास दोहराने पर होगी. साल 2022-23 में पाकिस्तान दौरे पर इंग्लैंड की टीम ने मेजबान टीम को 3-0 से मात देकर सीरीज अपने नाम की थी. इस बार भी इंग्लैंड की टीम कुछ ऐसा ही करना चाहेंगी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमों के बीच अबतक कुल 88 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने 28 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की हैं. जबकि, 21 मुकाबलों में पाकिस्तान विजयी रहा है. वहीं, 39 मुकाबले ड्रॉ समाप्त हुए हैं. पाकिस्तान की टीम अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 4 टेस्ट जीत सकी है जबकि इंग्लैंड ने पाकिस्तान में 5 टेस्ट अपने नाम किए हैं. पिछली बार इंग्लैंड ने जब टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था तब तीन मैचों मैच की सीरीज उसने 3-0 से अपने नाम की थी. ऐसे में एक बार फिर इंग्लैंड को ही पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत का दावेदार माना जा रहा है.

पिच रिपोर्ट

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. टेस्ट क्रिकेट में इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान है. इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच हो सकता हैं. गेंद पर बहुत कम हलचल होगी और बल्लेबाज यहां पांच दिन के खेल में सपाट विकेट की उम्मीद कर सकते हैं. शुरुआती ओवरों में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलने की उम्मीद है.

मुल्तान का मौसम

पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच मुल्तान में 7-11 अक्तूबर तक पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. सोमवार को मुल्तान में गर्मी रहेगी. जबकि, तापमान 33 डिग्री से 38 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद हैं. बारिश की संभावना नहीं है. मैच के दूसरे दिन बारिश की संभावना 40 प्रतिशत तक है. दूसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने की संभावना है. इसके अलावा बाकी दिन मौसम का हाल अच्छा रहेगा.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

पाकिस्तान: सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद.

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर.

Share Now

संबंधित खबरें

UAE vs Kuwait, Gulf T20I Championship 2024 Final Match 1st Inning Scorecard: फाइनल मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने कुवैत को दिया 154 रनों का टारगेट, तनिष सूरी ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

India Women vs West Indies Women, ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज का एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा हैं प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India Women vs West Indies Women, 1st ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

IND W vs WI W, 1st ODI 2024 Match Winner Prediction: वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\