ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूपड़ा साफ होने के बाद पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह Tik-Tok पर महिला फैन के साथ वीडियो बनाकर हुए ट्रोल, देखें वीडियो
यासिर शाह Tik-Tok पर महिला फैन के साथ वीडियो बनाकर हुए ट्रोल (Photo Credits: Twitter)

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच यूएई में खेले गए पांच मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को 5-0 से क्लीनस्वीप करते हुए इस सीरीज को अपने नाम किया था. पाकिस्तान के इस तरह शर्मनाक तरीके से सीरीज गवानें के बाद हर ओर उनकी जमकर आलोचना हो रही है, वहीं पाकिस्तानी टीम के इस प्रदर्शन के बाद वहां के लोग अपनी क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों पर भी सवाल उठा रहे हैं.

इसी बीच टीम की हार के बाद पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जी हां इस वीडियो में यासिर शाह अपनी एक महिला फैन के साथ एक Tik-Tok सोशल मीडिया एप्प में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में यासिर अपनी महिला फैन के साथ 'मैं सिर्फ तेरा रहूंगा' गाने पर एक्टिंग करते दिख रहे हैं. इस खबर की जानकारी पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने खुद दी है.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा- विश्व कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान पर होगी नजर

Geo TV के मुताबिक पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) ने कहा, 'यासिर शाह इस वीडियो को लेकर बेहद शर्मिंदा हैं. मैं उनसे एयरपोर्ट पर मिला और लगभग 5 से 10 मिनट तक बात की. हालांकि ये पूरा वाकया मासूमियत भरा है.' ज्ञात हो कि यासिर शाह का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा था. यासिर शाह ने इस पांच मैचों की सीरीज में मात्र चार विकेट ही ले पाए थे.