पाकिस्तानी टीम ने पांचवां COVID-19 टेस्ट किया पास, मंगलवार को पृथकवास से होंगे बाहर
Photo Credits: PTI

क्राइस्टचर्च, 7 दिसंबर: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम कोरोना वायरस जांच के पांचवें दौर में नेगेटिव आई है और अब मंगलवार को पृथकवास से बाहर निकल जायेगी बशर्ते खेल मंत्रालय से हरी झंडी मिल जाये . न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट ने सोमवार को यह जानकारी दी . पाकिस्तानी टीम के आठ सदस्य कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद उसे अभ्यास की अनुमति नहीं दी गई थी. Daniel Sams Quick Facts: T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेनियल सैम्स को मिला डेब्यू करने का मौका, यहां पढ़ें कैसा रहा है उनका क्रिकेट करियर

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा ,‘‘ पाकिस्तानी टीम का पांचवां और आखिरी कोरोना टेस्ट 12वें दिन हुआ जिसमें सभी नेगेटिव पाये गए हैं .’’ इसमें कहा गया ,‘‘स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी मिलने पर टीम कल पृथकवास से निकलकर क्वींसटाउन जायेगी जहां टी20 और टेस्ट श्रृंखला से पहले अभ्यास करेगी .’’

पाकिस्तान (Pakistan) को 18 दिसंबर से आकलैंड में शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है .दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 26 दिसंबर से शुरू होगी .

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा ,‘‘ पाकिस्तानी टीम के जो सदस्य छठे दिन पॉजिटिव पाये गए थे , वे नेगेटिव रिपोर्ट आने तक पृथकवास में ही रहेंगे .’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)