Bangladesh A vs Pakistan Shaheens Squad: पाकिस्तान शाहीन्स बनाम बांग्लादेश A 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का एलान, देखें सीरीज का फुल शेड्यूल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश 'ए' के ​​खिलाफ पाकिस्तान शाहीन के तीन 50 ओवर के मैचों के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. यह सीरीज इस्लामाबाद क्लब में खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 26 अगस्त को होगा, उसके बाद 28 और 30 अगस्त को मैच होंगे. इसके साथ ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड(BCB) ने भी अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है.

Bangladesh A vs Pakistan Shaheens Squad: पाकिस्तान शाहीन्स बनाम बांग्लादेश A 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का एलान, देखें सीरीज का फुल शेड्यूल
बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

Bangladesh A vs Pakistan Shaheens Squad: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश 'ए' के ​​खिलाफ पाकिस्तान शाहीन के तीन 50 ओवर के मैचों के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. यह सीरीज इस्लामाबाद क्लब में खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 26 अगस्त को होगा, उसके बाद 28 और 30 अगस्त को मैच होंगे. इसके साथ ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड(BCB) ने भी अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है. जिसका कप्तान तौहीद हृदोय को बनाया गया है. विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हारिस टीम की अगुआई करेंगे क्योंकि चयनकर्ताओं ने शाहीन की टीम से 12 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में दो 50 ओवर और टॉप एंड टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था. चयनकर्ताओं की इस नीति का हिस्सा है कि उभरते और घरेलू खिलाड़ियों को अपनी क्षमता साबित करने और सीनियर टीम में अपना दावा पेश करने के लिए लगातार अवसर प्रदान किए जाएं.

पाकिस्तान शाहीन्स बनाम बांग्लादेश ‘ए’ वन-डे सीरीज का कार्यक्रम:

26 अगस्त – पहला 50 ओवर का मैच – इस्लामाबाद क्लब

28 अगस्त – दूसरा 50 ओवर का मैच – इस्लामाबाद क्लब

30 अगस्त – तीसरा 50 ओवर का मैच – इस्लामाबाद क्लब

पाकिस्तान शाहीन्स टीम: मोहम्मद हारिस (कप्तान/विकेटकीपर), अब्दुल फसीह, अराफात मिन्हास, अज़ान अवैस, फैसल अकरम, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मुहम्मद इरफान खान, मोहम्मद इमरान जूनियर, मुबासिर खान, ओमैर बिन यूसुफ, और उस्मान खान

बांग्लादेश 'ए' टीम: तौहीद हृदयोय (कप्तान), अनामुल हक, हसन मुराद, जेकर अली, महेदी हसन, महिदुल इस्लाम (विकेटकीपर), मोहम्मद नईम, मोसाद्देक हुसैन, रेजाउर रहमान राजा, रिशद हुसैन, रुयेल मिया, सैफ हसन, सौम्य सरकार, तंजीम हसन साकिब


संबंधित खबरें

New Zealand vs Pakistan, 4th T20I Match Full Highlights: चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 15 रनों से दी करारी शिकस्त, सीरीज पर भी किया कब्जा; यहां देखें NZ बनाम PAK मैच का पूरा हाईलाइट्स

New Zealand vs Pakistan, 4th T20I Match Pitch Report: माउंगानुई में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या पाकिस्तान की घातक गेंदबाज करेंगे सीरीज में वापसी, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

New Zealand vs Pakistan, 4th T20I Match Winner Prediction: चौथे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी पाकिस्तान? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

New Zealand vs Pakistan, 4th T20I Match Live Streaming In India: आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा चौथा टी20 मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\