Pakistan Semi-Final Chances: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अब ऐसे प्रवेश कर सकता है पाकिस्तान, यहां जानें पूरा समीकरण
पाकिस्तान की टीम को अब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से भिड़ना है. इन दोनों टीमों के खिलाफ पाकिस्तान की टीम को हर हाल में जीत दर्ज करना होगी. यहां एक भी मुकाबला गंवाने से पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए और ज्यादा मुश्किल हो जाएगी. पाकिस्तान इस तरह से इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है.
मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में पाकिस्तान (Pakistan) के लिए अब भी थोड़ी बहुत उम्मीदें जिंदा है. पाकिस्तान की टीम अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. हालांकि इसके लिए समीकरण थोड़े पेचिदा हैं. यहां पाकिस्तान को अपने मुकाबलों के अलावा मौजूदा वर्ल्ड कप में बाकी करीब हर मुकाबले के रिजल्ट पर निर्भर रहना पड़ेगा. मौजूदा वर्ल्ड कप के सात में से तीन मुकाबले जीतकर पाकिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है. पाकिस्तान के लिए सबसे जरूरी यह है कि वह इस टूर्नामेंट में अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले जीते.
पाकिस्तान की टीम को अब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से भिड़ना है. इन दोनों टीमों के खिलाफ पाकिस्तान की टीम को हर हाल में जीत दर्ज करना होगी. यहां एक भी मुकाबला गंवाने से पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए और ज्यादा मुश्किल हो जाएगी. पाकिस्तान इस तरह से इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है, यहां जानें... Virat Kohli Record: विराट कोहली ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर का तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड; ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाजी बने
समीकरण नंबर-1: न्यूजीलैंड बाहर, पाकिस्तान अंदर
पाकिस्तान अपने बाकी दोनों मुकाबले जीते. उसे न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलने बाकी हैं.
न्यूजीलैंड अपने बाकी बचे तीनों मुकाबले गवां दे या कम से कम दो मुकाबले हार जाए. न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेलना है.
श्रीलंका अपने बाकी बचे तीन मैचों में से एक मैच गंवाए या तीनों मुकाबले जीत जाए लेकिन नेट रन रेट पाकिस्तान से कम हो. श्रीलंका को न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और टीम इंडिया से मुकाबला खेलना है.
अफगानिस्तान अपने बाकी बचे तीन मैचों में से कम से कम एक मैच हार जाए. अफगानिस्तान को नीदरलैंड्स, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना हैं.
नीदरलैंड्स की टीम या तो एक मैच गंवाए या तीनों मैच जीत जाए लेकिन नीदरलैंड्स का नेट रन रेट पाकिस्तान से कम हो. नीदरलैंड्स को अफगानिस्तान, इंग्लैंड और टीम इंडिया के खिलाफ मैच खेलने हैं.
समीकरण नंबर-2: ऑस्ट्रेलिया बाहर, पाकिस्तान अंदर
पाकिस्तान अपने बाकी दोनों मुकाबले जीते. पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलने बाकी हैं.
ऑस्ट्रेलिया अपने बचे हुए तीनों मैच हार जाए या कम से कम दो मुकाबले बुरी तरह गंवा दे. ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भिड़ना है.
अफगानिस्तान की टीम अपने बाकी बचे तीन मैचों में से कम से कम एक मैच हार जाए. अफगानिस्तान को नीदरलैंड्स, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से मुकाबले खेलने बाकी हैं. यहां अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. नीदरलैंड्स की टीम या तो एक मैच गंवाए या तीनों मैच जीत जाए लेकिन उसका नेट रन रेट पाकिस्तान से कम हो. नीदरलैंड्स अफगानिस्तान, इंग्लैंड और टीम इंडिया के खिलाफ मैच खेलने हैं.
श्रीलंका अपने बाकी बचे तीन मैचों में से एक मैच गंवाए या तीनों मैच जीत जाए लेकिन नेट रन रेट पाकिस्तान से कम हो. श्रीलंका की टीम को न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और टीम इंडिया से मैच खेलना बाकी है.
समीकरण नंबर-3: साउथ अफ्रीका बाहर, पाकिस्तान अंदर
पाकिस्तान अपने बाकी दोनों मुकाबले जीते. पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलने बाकी हैं.
साउथ अफ्रीका अपने तीनों बचे हुए मुकाबले हार जाए. साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड, टीम इंडिया और अफगानिस्तान से मैच खेलना है.
अफगानिस्तान की टीम अपने बाकी बचे तीन मैचों में से कम से कम एक मैच हार दे. अफगानिस्तान को नीदरलैंड्स, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से मुकाबले खेलने बाकी हैं. यहां अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी पड़ेगी.
नीदरलैंड्स की टीम या तो एक मैच गंवाए या तीनों मैच जीत जाए लेकिन नीदरलैंड्स का नेट रन रेट पाकिस्तान से कम हो. नीदरलैंड्स को अफगानिस्तान, इंग्लैंड और टीम इंडिया के खिलाफ मैच खेलने हैं.
श्रीलंका अपने बाकी बचे तीन मैचों में से एक मैच हार जाए या तीनों मैच जीत जाए लेकिन श्रीलंका का नेट रन रेट पाकिस्तान से कम हो. श्रीलंका को न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और टीम इंडिया से मैच खेलना बाकी है.
अगर पाकिस्तान एक मैच और हार जाए तब..
ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के लिए जरूरी होगा कि वह कम से कम न्यूजीलैंड को किसी भी कीमत पर जीतने ना दें. अगर पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से हार जाती है तब भी उसकी उम्मीदें जिंदा रहेंगी. उस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड में से किसी एक को अपने बाकी बचे सभी मुकाबले गंवाने होंगे, इसके साथ ही पाकिस्तान का नेट रन रेट भी ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड से बेहतर होना जरूरी होगा. इसके साथ ही पाकिस्तान को यह भी देखना पड़ेगा कि अफगानिस्तान की टीम नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका से हार जाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया से किसी भी हालत में जीते. वहीं श्रींलका न्यूजीलैंड से जीते और टीम इंडिया व बांग्लादेश में से किसी एक से मैच हार जाए या दोनों से हार जाए. इसके साथ ही पाकिस्तान को नीदरलैड्स के भी एक मैच हारने की दुआ करनी पड़ेगी.