Virat Kohli's Advice to Babar Azam: बाबर आजम ने बताया कैसे विराट कोहली के इस सुझाव से बदल गया उनका क्रिकेट करियर, नंबर वन बनने के बाद खुद कबूली बात

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान एवं स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पद से हटाते हुए पहली बार अपना परचम लहराया है. बाबर के इस कारनामे के बाद क्रिकेट जगत में उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है.

बाबर आजम (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली, 15 अप्रैल: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) के मौजूदा कप्तान एवं स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पद से हटाते हुए पहली बार अपना परचम लहराया है. बाबर के इस कारनामे के बाद क्रिकेट जगत में उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है.

बता दें कि आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पद हासिल करने के बाद बाबर आजम ने अपना बयान दिया है. बाबर आजम का कहना है कि मैंने भारतीय कप्तान विराट कोहली से एक बार बात की थी. कोहली ने इस दौरान उन्हें सुझाव दिया कि नेट में प्रैक्टिस के दौरान भी उन्हें सीरियस होकर खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर तुम नेट्स में खराब शॉट खेलकर आउट होते हो तो मैच में भी वही गलती करोगे.

यह भी पढ़ें- ICC Ranking: आईसीसी वनडे रैंकिंग में Babar Azam का जलवा, कोहली को पछाड़ बने नंबर 1 बल्लेबाज

बाबर आजम का कहना है कि विराट कोहली के इस सुझाव के बाद मेरे क्रिकेट प्रदर्शन में काफी सुधार आया है. बात करें बाबर आजम के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अबतक 31 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 57 पारियों में 44.2 की एवरेज से 2167 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पांच शतक और 16 अर्धशतक दर्ज है.

इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए वनडे में 80 मैच खेलते हुए 78 पारियों में 56.8 की एवरेज से 3808 रन बनाए हैं. वनडे प्रारूप में उनके नाम 13 शतक और 17 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट और वनडे के अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए अबतक 50 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 48 पारियों में 49.1 की एवरेज से 1916 रन बनाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

SA vs PAK, 1st Test Pitch Report And Weather Update: पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज बरपाएंगे कहर या पाकिस्तानी गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मैच से पहले यहां जानें सेंचुरियन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs AUS, Boxing Day Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा चौथा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

IND vs AUS, 4th Test Pitch Report And Weather Update: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Live Streaming In India: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\