NZ vs PAK 3rd T20I 2025 Scorecard: तीसरे टी20 में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से रौंदा, हसन नवाज ने खेली तूफानी शतकीय पारी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
Pakistan (Photo: X/@TheRealPCB)

New Zealand National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team Match Scorecard: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज(T20I Series) का तीसरा मुकाबला 21 मार्च(शुक्रवार) को ऑकलैंड (Auckland) के ईडन पार्क(Eden Park) में खेला गया. तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 9 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज़ में अपनी पहली जीत दर्ज की. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ हसन नवाज ने 45 गेंदों में नाबाद 105 रन ठोककर टीम को 16 ओवरों में ही 207 रन के लक्ष्य तक पहुंचा दिया. हालांकि पाकिस्तान ने इस जीत के साथ सीरीज़ में वापसी की है, लेकिन न्यूज़ीलैंड अभी भी 2-1 की बढ़त बनाए हुए है. चौथा मुकाबला 25 मार्च को खेला जाएगा, जहां पाकिस्तान की नज़रें सीरीज़ बराबर करने पर होंगी. यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 205 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य, मार्क चैपमैन ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. हालांकि, मार्क चपमैन (94 रन, 44 गेंद) ने शानदार पारी खेली और टीम को 204 रनों तक पहुंचाया. उनके अलावा माइकल ब्रेसवेल (31 रन, 18 गेंद) ने कुछ तेज़ रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेते हुए न्यूज़ीलैंड को पूरे 20 ओवर खेलने नहीं दिए. पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ (4 ओवर, 29 रन, 3 विकेट) सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. वहीं, अब्बास अफरीदी (2.5 ओवर, 24 रन, 2 विकेट) और शाहीन अफरीदी (4 ओवर, 36 रन, 2 विकेट) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया.

207 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाज़ी की. सलामी बल्लेबाज़ हसन नवाज ने तूफानी अंदाज में 45 गेंदों में 105 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उनके साथ सलमान अली आगा (51 रन, 31 गेंद) ने भी महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम को जीत की ओर ले गए. हालांकि, मोहम्मद हारिस (41 रन, 20 गेंद) जल्दी आउट हो गए, लेकिन इससे पाकिस्तान की रफ्तार नहीं रुकी. 16वें ओवर में ही टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया और न्यूज़ीलैंड को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. न्यूज़ीलैंड की ओर से जैकब डफी (3 ओवर, 37 रन, 1 विकेट) ही एकमात्र विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे, जबकि अन्य गेंदबाज़ महंगे साबित हुए.