Zimbabwe National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team: ज़िम्बाब्वें राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला 1 दिसंबर(रविवार) को बुलावायो (Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला जाएगा. 20 ओवर के तीनों मैच उसी स्थान पर खेले जाएंगे, जहां वनडे खंड खेला गया था. पहले वनडे में, मेजबान टीम ने डीएलएस पद्धति के माध्यम से 80 रन की यादगार जीत दर्ज की, जो बारिश के कारण बाधित मैच था. हालांकि, पाकिस्तान ने लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन करके श्रृंखला अपने नाम की. यह देखना दिलचस्प होगा कि जिम्बाब्वे वनडे श्रृंखला में हार के बाद किस तरह की प्रतिक्रिया देता है. आदर्श रूप से, उनसे वापसी करने और अधिक उत्साही प्रदर्शन करने की उम्मीद की जाएगी. यह भी पढ़ें: पहले टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे के बल्लेबाज करेंगे पटलवार या पाकिस्तानी गेंदबाजों को होगा दबदबा, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
पाकिस्तान ने इस सीरीज से कप्तान मोहम्मद रिजवान समेत अन्य अन्य सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. टी20 में टीम की कमान आगा सलमान संभालेंगे. जिम्बाब्वे के कुछ सीनियर खिलाड़ी वापस आ गए हैं, जिससे उनकी बल्लेबाजी मजबूत होगी.
टी20 में ज़िम्बाब्वें बनाम पाकिस्तान हेड-टू-हेड रिकॉर्ड(ZIM vs PAK Head To Head Records): जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच अब तक 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. पाकिस्तान की टीम ने 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, जिम्बाब्वे महज दो ही मैच जीत पाई हैं.
जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: सिकंदर रज़ा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, टाडीवानाशे मरुमानी (विकेटकीपर), डियोन मायर्स, रयान बर्ल, क्लाइव मडांडे, रिचर्ड नगरवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, वेस्ले मधेवेरे, ब्रैंडन मावुता, ताशिंगा मुसकिवा.
पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: सलमान आगा (कप्तान), साहिबजादा फरहान, हसीबुल्लाह खान, उस्मान खान, ताय्यब ताहिर, इरफान खान, जहानदाद खान, हैरिस रऊफ, सुफयान मुक़ीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन.