मिकी आर्थर का छलका दर्द, कहा- पाकिस्तान क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए मैंने पूरी कोशिश की

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से हटाए गए मिकी आर्थर ने कहा है कि उन्होंने टीम को आगे ले जाने के लिए अपनी ओर से हरसंभव कोशिश की. विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को टीम के मुख्य कोच आर्थर और उनके सपोर्ट स्टाफ के करार को न बढ़ाने का फैसला किया और उन्हें उनके पद से बाहर कर दिया.

मिकी आर्थर (Photo Credits: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से हटाए गए मिकी आर्थर (Mickey Arthur) ने कहा है कि उन्होंने टीम को आगे ले जाने के लिए अपनी ओर से हरसंभव कोशिश की. विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने बुधवार को टीम के मुख्य कोच आर्थर और उनके सपोर्ट स्टाफ के करार को न बढ़ाने का फैसला किया और उन्हें उनके पद से बाहर कर दिया. आर्थर ने पाकपैशनल डॉट नेट से कहा, " मैं पूरी तरह से निराश और दुखी हूं. मैंने पाकिस्तान क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए पूरी कोशिश की."

आर्थर का कार्यकाल पिछले महीने ही समाप्त हो गया था और उन्होंने अपना कार्यकाल दो साल आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था. लेकिन पीसीबी ने उनके अनुरोध को खारिज कर दिया और आर्थर समेत गेंदबाजी कोच अजहर महमूद, बल्लेबाजी कोच ग्रांस्ट फलावर और ट्रेनर ग्रांट लूडेन को उनके पद से हटा दिया. आर्थर को मई 2016 में पाकिस्तान का मुख्य कोच बनाया गया था. उन्होंने तीसरी बार किसी अंतर्राष्ट्रीय टीम की कमान संभाली थी. उनके मार्गदर्शन में पाकिस्तान नंबर-1 T20 टीम बना और भारत को फाइनल में हराकर 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब भी जीता. यह भी पढ़ें- PAK vs SA, CWC 2019: पाकिस्तानी खिलाड़ी वहाब रियाज ने दक्षिण अफ्रीका को चेताया, कहा- पिछली गलतियों से सीख लेते हुए उनकी टीम मैदान में उतरेगी

आर्थर के मार्गदर्शन में पाकिस्तान ने 28 टेस्ट मैच में से 10 जीते और 17 हारे हैं जबकि एक ड्रॉ रहा है. इसके अलावा उनकी कोचिंग में टीम ने पिछले दो साल में 66 वनडे मैचों में केवल 29 में जीत दर्ज की है और 34 हारे हैं जबकि तीन का कोई परिणाम नहीं निकला है. पीसीबी की चार सदस्य समिति अब नए कोचिंग स्टाफ का चयन करेगी.

Share Now

\