काला जादू के चलते दक्षिण अफ्रीका से घर लौटा पाकिस्तान का बल्लेबाज हरिस सोहेल
पाकिस्‍तान के मिडल ऑर्डर के बल्‍लेबाज हैरिस सोहेल (Photo: Getty)

पाकिस्तान के बल्लेबाज़ हारिस सोहेल, जो दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे वो अपने घर लौट गए हैं. इस बीच हरिस सोहेल ने एक सनसनीखेज बात बोली हैं. सोहेल ने दावा किया है कि वह काले जादू की गिरफ्त में थे और यही वजह थी कि उन्हें पहले टेस्ट के बाद दौरा छोड़ना पड़ा. पहले बताया गया था कि सोहेल को घुटने के दर्द के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच बाद टीम से रिलीज किया गया था. वे पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे और उन्होंने नेट्स में प्रैक्टिस भी नहीं की थी.

BOL न्यूज़ के अनुसार हारिस ने अपने इस डर के बारे में घर लौटने से पहले टीम मैनेजमेंट को बताया. मगर वे पुनर्वास शिविर में शामिल होने के बजाय, अपने घर सियालकोट लौट गए. 2015 में भी सोहेल ने न्यूजीलैंड दौरे के दौरान ऐसा ही दावा किया था और उन्हें टूर बीच में ही छोड़ना पड़ा था.

यह भी पढ़े: ICC Test Player Rankings- नंबर 3 पर पहुंचे पुजारा, कप्तान कोहली शीर्ष पर हैं काबिज, ऋषभ पंत ने भी लगाई लंबी छलांग

बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे पर पाकिस्‍तान की टीम तीन टेस्‍ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने गई है. सेंचुरियन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच में साउथ अफ्रीका ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी. दूसरा टेस्ट भी दक्षिण अफ्रीका ने ही 9 विकेट से अपने नाम किया.