Pakistan A vs Oman Live Streaming: आज इमर्जिंग टीम एशिया कप में पाकिस्तान शाहीन और ओमान के बीच टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024-25 का सातवां मैच आज ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान शाहीन राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच ओमान के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड ओमान क्रिकेट (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जाएगा.

Pakistan A vs Oman (Photo: @TheRealPCB/@TheOmanCricket)

Pakistan Shaheens National Cricket Team vs Oman National Cricket Team, ACC Men's T20 Emerging Teams Asia Cup 2024: एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024-25 का सातवां मैच आज पाकिस्तान शाहीन्स राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच ओमान के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड ओमान क्रिकेट (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जाएगा. पाकिस्तान शाहीन्स ने भी टूर्नामेंट में अब तक एक मैच खेले हैं. जिसमें भारत के खिलाफ 7 रन से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में पाकिस्तान ए की टीम ओमान को हराकर 2 अंक हासिल करना चाहेगी. दूसरी ओर, ओमान ने टूर्नामेंट में अब तक एक मैच खेला है. जिसमें यूएई के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में ओमान की टीम अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान शाहीन्स को हराकर पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच रोमंचक मैच देखें को मिल सकता है. यह भी पढें: USA vs NEPAL 3rd T20 2024 Scorecard: तीसरे टी20 में नेपाल ने अमेरिका को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 3-0 से किया सूपड़ा साफ

एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप का सातवां मैच पाकिस्तान शाहीन्स और ओमान के बीच कब खेला जाएगा?

एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप का 7वां मैच पाकिस्तान शाहीन्स और ओमान के बीच 21 अक्टूबर सोमवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड ओमान क्रिकेट (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जाएगा.

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें की भारत में पाकिस्तान शाहीन बनाम ओमान के बीच ग्रुप बी का मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारण किया जाएगा. जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी++हॉटस्टार, फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से मैच का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

पाकिस्तान ए: मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्बास अफरीदी, कासिम अकरम, अहमद दानियाल, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद इमरान, हसीबुल्लाह खान, यासिर खान, जमान खान, अराफात मिन्हास, सुफियान मोकिम, मेहरान मुमताज, अब्दुल समद, ओमैर यूसुफ

ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान, विकेटकीपर), शकील अहमद, वसीम अली, आर्यन बिष्ट, संदीप गौड़, आमिर कलीम, मेहरान खान, सुफियान महमूद, हम्माद मिर्जा (विकेटकीपर), मोहम्मद नदीम, जय ओडेड्रा, मुजाहिर रज़ा, समय श्रीवास्तव, बुक्कापट्टनम सिद्धार्थ और करण सोनावले

Share Now

संबंधित खबरें

IND A vs OMA Rising Stars Asia Cup 2025 Toss Live And Scorecard: भारत ए ने जीता टॉस, ओमान को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

IND A vs PAK A Asia Cup Rising Stars 2025 Scorecard: पाकिस्तान ए ने भारत ए को 8 विकेट से रौंदा, माज़ सदाक़त ने खेली 79 रनों की नबाद पारी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Jitesh Sharma Avoids Handshake With Irfan Khan at Toss: जितेश शर्मा ने टॉस के दौरान पाकिस्तान शाहीन्स के कप्तान इरफ़ान खान से हैंडशेक करने से किया परहेज़, एशिया कप राइजिंग स्टार्स में रहा माहौल

IND A vs PAK A Asia Cup Rising Stars 2025 Scorecard: भारत ए ने पाकिस्तान ए के सामने रखा 137 रन का सम्मानजनक लक्ष्य, वैभव सुर्यवंशी ने खेला आतिशी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\