Pakistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team Match Scorecard: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (PAK vs SA Test Series) का पहला मुकाबला 12 अक्टूबर (रविवार) से 16 अक्टूबर तक लाहौर (Lahore) के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में खेला जा रहा हैं. 14 अक्टूबर (मंगलवार) को तीसरे दिन का दूसरा सेशन समाप्त होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 39.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 150 रन बना लिए और कुल बढ़त 259 रनों की हासिल कर ली है. पहली पारी में 378 रन बनाने के बाद पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 269 पर रोकते हुए 109 रनों की बढ़त पाई थी. दक्षिण अफ्रीका की टीम 269 रनों पर सिमटी, पाकिस्तान ने हासिल की 109 रनों की बढ़त, टोनी डी ज़ोरज़ी ने जड़ा शतक, देखें तीसरे दिन का लाइव स्कोरकार्ड
दूसरी पारी में ओपनर इमाम-उल-हक बिना खाता खोले केवल 2 गेंदों में पवेलियन लौट गए. कप्तान शान मसूद भी 7 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. हालांकि अब्दुल्लाह शफीक ने 41 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसे सेनुरन मुथुसामी ने अपने हाथों से कैच और बोल्ड किया. बाबर आज़म ने 42 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें कागिसो रबाडा ने एलबीडब्ल्यू किया. सऊद शकील ने 38 रन जोड़े और मुथुसामी का दूसरा शिकार बने. मोहम्मद रिज़वान 14 रन बनाकर नाबाद हैं. दक्षिण अफ्रीका की ओर से साइमन हार्मर और सेनुरन मुथुसामी ने 2-2 विकेट लिए जबकि रबाडा को एक सफलता मिली हैं.
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 84 ओवर में 269 रन पर सिमट गई हैं. टोनी डी ज़ोरज़ी ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 104 रन बनाए, जबकि रयान रिकेल्टन ने 71 रन जोड़े. एडेन मार्कराम 20 रन बनाकर आउट हुए. अन्य बल्लेबाजों में वियान मुल्डर ने 17, ट्रिस्टन स्टब्स 8 और सेनुरन मुथुसामी 11 रन बनाए. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के सामने 109 रनों की बढ़त ले ली हैं. पाकिस्तान की ओर से नोमान अली ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए. सजिद खान ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि शाहीन अफरीदी और हसन अली को कोई विकेट नहीं मिला हैं. सलमान अली आगा को 1 सफलता मिली हैं.
पाकिस्तान की पहली पारी













QuickLY