इस गेंदबाज के आगे पाकिस्तानी बल्लेबजों टेके घुटने

ट्रेंट बोल्ट एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज बने जिससे उनकी टीम ने बुधवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ तीनों मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में 47 रन से जीत दर्ज करके 1-0 से बढ़त हासिल की।

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाडी (Photo Credit: Getty Images)

अबुधाबी: ट्रेंट बोल्ट एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज बने जिससे उनकी टीम ने बुधवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ तीनों मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में 47 रन से जीत दर्ज करके 1-0 से बढ़त हासिल की. पाकिस्तान के सामने 267 रन का लक्ष्य था लेकिन तेज गेंदबाज बोल्ट ने फखर जमां(एक), बाबर आजम (शून्य) और मोहम्मद हफीज (शून्य) को आउट करके उसका स्कोर तीन विकेट पर आठ रन कर दिया. पाकिस्तान इन शुरुआती झटकों से आखिर तक नहीं उबर पाया और उसकी पूरी टीम 47.2 ओवर में 219 रन पर आउट हो गयी. बोल्ट ने 54 रन देकर तीन विकेट लिये.

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुभवी रोस टेलर (80) और टॉम लैथम (68) के अर्धशतकों की मदद से नौ विकेट पर 266 रन बनाये थे. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने चार . चार विकेट लिये. अपने बच्चे के जन्म के कारण टी20 श्रृंखला में न्यूजीलैंड की 0-3 से हार में नहीं खेलने वाले बोल्ट ने कहा, ‘‘वापसी पर जीत हासिल करके अच्छा लग रहा है. इस मैच में नयी गेंद की भूमिका अहम थी और हम जानते थे कि शुरू में विकेट लेने से लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो जाएगा.’’

पाकिस्तान शुरू में लड़खड़ा गया और एक समय उसका स्कोर छह विकेट पर 85 रन था. इसके बाद सरफराज अहमद (64) और इमाद वसीम (50) ने सातवें विकेट के लिये 103 रन जोड़े लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया. न्यूजीलैंड की तरफ से कोलिन डि ग्रैंडहोम ने दो और लॉकी फर्गुसन ने तीन विकेट लेकर बोल्ट का अच्छा साथ दिया. बोल्ट से पहले न्यूजीलैंड की तरफ से डैनी मौरीसन (बनाम भारत, नेपियर 1999) और शेन बांड (बनाम आस्ट्रेलिया, होबार्ट 2007) ने वनडे में हैट्रिक ली थी.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\