ICC CWC 2019: बाबर आजम ने तोडा जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड, बनें पाकिस्तान के लिए एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के स्टार दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम जरुर अपने वनडे क्रिकेट करियर के 11वें शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपने ही देश के कई दिग्गजों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. जी हां बाबर आजम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने आज जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ा.

बाबर आजम (Photo Credits : Twitter)

PAK vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 43वें मुकाबले में आज लंदन (London) के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में पाकिस्तान (Pakistan) के स्टार दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) जरुर अपने वनडे क्रिकेट करियर के 11वें शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपने ही देश के कई दिग्गजों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. जी हां बाबर आजम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने आज जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ा.

बता दें कि अभी तक के वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जावेद मियांदाद (Javed Miandad) थे. मियांदाद ने वर्ल्ड कप 1992 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 437 रन बनाए थे, लेकिन अब पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम हो गया है. बाबर आजम ने इस वर्ल्ड कप यानि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 465 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- PAK vs BAN, CWC 2019: इमाम उल हक और बाबर आजम की शानदार बल्लेबाजी, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दिया 316 रनों का लक्ष्य

पाकिस्तान के लिए इन बल्लेबाजों के अलावा 1999 वर्ल्ड कप में सईद अनवर (Saeed Anwar) ने 368 रन, वर्ल्ड कप 2015 में मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) ने 350 और रमीज रजा (Rameez Raja) ने वर्ल्ड कप 1987 में 349 रों बनाए थे.

Share Now

\