PAK vs AFG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 36वें मुकाबले में आज लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले स्टेडियम (Headingley Stadium) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने निर्धारित ओवरों में पाकिस्तान के सामने 9 विकेट के नुकसान पर 228 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही.
टीम के लिए आज रहमत शाह ने 35, कप्तान गुलबदिन नईब ने 15, हशमतुल्लाह शहीदी ने 0, विकेटकीपर बल्लेबाज इकरम अली खिल ने 24, असगर अफगान ने 42, मोहम्मद नबी ने 16, नजीबुल्लाह जादरान ने 42, शमीउल्लाह शिनवारी ने नाबाद 19, राशिद खान ने 08, हामिद हसन ने 01 और मुजीब उर रहमान ने नाबाद 01 रन बनाए.
पाकिस्तान के लिए आज युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 47 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक 4 विकेट लिए. अफरीदी के अलावा टीम के लिए वहाब रियाज और इमाद वसीम ने 2-2 विकेट लिए, वहीं शादाब खान के हाथ एक सफलता आई.