Team India के इन धुरंधरों का खत्म हो सकता हैं वनडे करियर, जानिए वजह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. आर अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 वनडे मैचों में सिर्फ 1 विकेट ही हासिल कर पाए. तीसरे मुकाबले में अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twiter)

मुंबई: हाल ही में खेले गए वनडे सीरीज (ODI Series) में टीम इंडिया (Team India) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के हाथों 0-3 से हार का मुंह देखना पड़ा था. वनडे सीरीज गवांने के बाद टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर काफी पर सवाल उठ रहे हैं. वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए हैं, जिनका वनडे करियर दक्षिण अफ्रीका दौरे के साथ ही लगभग खत्म होता दिखाई दे रहा है. अब इन धुरंधर खिलाड़ियों के लिए वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है. IND vs SA 3rd ODI: दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया पर किया क्लीन स्वीप, रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से दी मात

इन दिग्गज खिलाड़ियों का खत्म हो सकता हैं वनडे करियर-

श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने साल 2017 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी जगह बनाई है, लेकिन कुछ मौकों पर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है तो कई बार अय्यर ने अपने प्रदर्शन से निराश भी किया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर को पूरा मौका मिला. श्रेयस ने तीन मैचों में 17,11 और 26 रन के साथ महज 54 रन बना सके, जिससे अब नहीं लगता है कि वो वनडे में आने वाली सीरीज में जगह बना पाएंगे.

भुवनेश्वर कुमार

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े विलेन साबित हुए. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भुवनेश्वर कुमार बहुत ही महंगे गेंदबाज साबित हुए. उनकी गेंदों पर अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे. इसलिए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया गया. पहले वनडे मैच में भुवी ने 10 ओवर में 64 रन लुटा दिए थे. इस दौरान भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट भी नहीं मिला. दूसरे वनडे मैच में भुवनेश्वर कुमार और भी महंगे साबित हुए. दूसरे वनडे मैच में भी भुवी ने महज 8 ओवर में 67 रन लुटाए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली वनडे सीरीज में भुवनेश्वर कुमार का चयन थोड़ा मुश्किल लग रहा हैं.

आर अश्विन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. आर अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 वनडे मैचों में सिर्फ 1 विकेट ही हासिल कर पाए जिसके चलते तीसरे मुकाबले में अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. 2017 में अश्विन वनडे में टीम इंडिया की योजना से बाहर हो गए थे. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अश्विन के प्रदर्शन को देखने के बाद माना जा रहा है कि अश्विन को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज से बाहर किया जा सकता हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

India vs New Zealand 3rd ODI Match Stats And Preview: तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

\