नई दिल्ली, 28 फरवरी: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज एवं कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज ही के दिन साल 2012 में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी. कोहली ने 28 फरवरी 2012 को ऑस्ट्रेलिया में खेले गए कॉमनवेल्थ बैंक ट्राई सीरीज (Commonwealth Bank Series) में श्रीलंका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. इस मुकाबले में उन्होंने श्रीलंका द्वारा दिए गए 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 86 गेंदों में 133 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी.
विराट कोहली ने अपनी इस उम्दा शतकीय पारी के दौरान 16 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा उन्होंने तीसरे विकेट के लिए अनुभवी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ 115 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की. इस मुकाबले में गौतम गंभीर 63 रन बनाकर आउट हुए. मैच के दौरान कोहली ने विपक्षी टीम के लिए 35वां ओवर लेकर आए स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के ओवर में कुल 24 रन बनाए बनाए. मलिंगा के इस ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने दो रन लिए, दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा और इसके पश्चात् लगातार चार चौके लगाए.
बता दें कि श्रीलंकाई टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 320 रन बनाए थे. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) ने नाबाद 160 और कुमार संगकारा ने 105 रन की शतकीय पारी खेली.
#OnThisDay in 2012: Virat Kohli scored 133* off 86 as India chased 321 in 36.4 overs (needed to chase under 40 overs to get the bonus point). Scored 44 off 15 v Malinga.
After this knock he became the ODI vice captain for the Asia Cup pic.twitter.com/sbhajhVaCz
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) February 28, 2021
श्रीलंका द्वारा दिए गए इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय पारी की शुरुआत वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने की. दोनों खिलाड़ियों ने 6.4 ओवर में 54 रन जोड़े ही थे कि इसी स्कोर पर सहवाग 16 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हो गए. सहवाग के बाद सचिन भी ज्यादा देर मैदान में टिक नहीं सके और 39 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. इसके पश्चात् गंभीर और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को आगे बढाया.
तीसरे विकेट के रूप में गंभीर के आउट होने के पश्चात् कोहली ने सुरेश रैना के साथ नाबाद 120 रनों की साझेदारी की. रैना ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में 24 गेंदों का सामना करते हुए 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. भारत ने श्रीलंका द्वारा दिए गए 321 रनों के लक्ष्य को 36.4 ओवरों में प्राप्त कर लिया.