Oman vs USA 3rd T20 2025 Live Streaming: आज तीसरे टी20 में अमेरिका को ओमान की नजरें क्लीन स्वीप से बचने पर होगी, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 आज यानी 23 फरवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच अल अमरात के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जाएगा. तीन मैचों की टी20 सीरीज में अमेरिका 2-0 से पहले ही आगे हैं.
Oman National Cricket Team vs United States National Cricket Team 3rd T20 2025 Live Streaming: ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 आज यानी 23 फरवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच अल अमरात के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जाएगा. तीन मैचों की टी20 सीरीज में अमेरिका 2-0 से पहले ही आगे हैं. अमेरिका ने इस सीरीज में एकतरफा प्रदर्शन किया। चाहे गेंद हो या बल्ले से दोनों डेपार्टमेंट में अमेरिका के खिलाड़ी आगे रहे. पहले मैच में अमेरिका ने लक्ष्य ला पीछा करते हुए मेजबान टीम को 7 विकेट से हरा दिया. जबकि दूसरे टी20 में भी 4 विकेट से करारी शिकस्त दी.
अब सीरीज के तीसरे मैच में दोनों टीमों आमने-सामने होंगी. जहां मोनंक पटेल की अगुवाई में अमेरिका की नजरें ओमान का सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ करने पर होगा. दूसरी ओर, ओमान की टीम इस मैच को जीतकर वापसी करना चाहेगी और क्लीन स्वीप से बचने पर होगी नजरें. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
ओमान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच तीसरा टी20 कब खेला जाएगा?
ओमान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच तीसरा टी20 आज यानी 23 फरवरी रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस कस समय इससे आधे घंटे पहले होगा.
ओमान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच तीसरा टी20 कहां देखें?
ओमान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच तीसरा टी20 भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगा. किसी भी टीवी चैनल पर मैचों का सीधा प्रसारण नहीं होगा.
दोनों टीमों की स्क्वाड
ओमान टीम: जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, हाशिर दफेदार, सुफियान महमूद, समय श्रीवास्तव, शकील अहमद, जय ओडेदरा, सिद्धार्थ बुक्कापट्टनम, वसीम अली, आशीष ओडेदरा, हसनैन अली शाह, मोहम्मद नदीम संयुक्त राज्य
अमेरिका टीम: स्मित पटेल (विकेटकीपर), मोनांक पटेल (कप्तान), एंड्रीज़ गौस, हरमीत सिंह, सैतेजा मुक्कमल्ला, मिलिंद कुमार, आरोन जोन्स, संजय कृष्णमूर्ति, यासिर मोहम्मद, जसदीप सिंह, नोस्थुश केनजिगे, शायन जहांगीर, जुआनॉय ड्रायस्डेल, सौरभ नेत्रावलकर, शैडली वैन शल्कविक