यह रही वनडे इंटरनेशल क्रिकेट में सर्वाधिक बार 300 रन बनाने वाली टीमों की पूरी लिस्ट
क्रिकेट/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर है. टीम को यहां T20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज की शुरुआत हो चूकी है. मेजबान टीम ने पहले वनडे मुकाबले में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते 374 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया. वहीं मेहमान टीम भारत ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 300 रन के आकंड़े को पार किया. बता दें कि वनडे क्रिकेट में बहुत कम बार ही देखा गया है की कोई टीम 300 रन के आंकड़े को छुई हो. ऐसे में हम इस आर्टिकल में बताएंगे की अबतक इंटरनेशल क्रिकेट में किन टीमों ने सबसे अधिक बार 300 रन के आकड़ें को पार किया है.

भारत (India):

भारतीय क्रिकेट टीम के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक बार 300 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. टीम इंडिया अबतक वनडे में 112 बार 300 या उससे ज्यादा का स्कोर बना चूकी है. इसके अलावा टीम इंडिया ने अबतक वनडे क्रिकेट में पांच बार 400 रन के आंकडें को भी पार किया है.

ऑस्ट्रेलिया (Australia):

इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का नाम दुसरे नंबर पर आता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अबतक वनडे क्रिकेट में 110 बार 300 रन के आंकडें को छुआ है या पार किया है. इसके अलावा टीम वनडे में दो बार 400 रन के पार पहुंची है.

यह भी पढ़ें-खेल की खबरें | पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का सातवां सदस्य कोरोना पॉजिटिव

दक्षिण अफ्रीका (South Africa):

दक्षिण अफ्रीका के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 रन या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड 84 बार दर्ज है. टीम ने अपना पहला 300 रन का आंकड़ा 11 दिसम्बर 1994 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए थे.

पाकिस्तान (Pakistan):

पाकिस्तान ने वनडे क्रिकेट में अबतक 300 रन के आंकड़ें को 81 बार छुआ या पार किया है. पाकिस्तान का एक पारी में बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड एक विकेट के नुकसान पर 399 रन है.

इंग्लैंड (England):

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने साल 1975 में पहली बार भारत के खिलाफ 300 रन के आंकड़े को पार किया. इंग्लिश टीम अबतक वनडे में 80 बार 300 रन के आंकड़ें को पारी कर चूकी है. इसके अलावा टीम ने तीन बार 400 रन का स्कोर बनाया है.

यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को लगाई जमकर लताड़, कहा- पाकिस्तान कोई क्लब टीम नहीं, नेशनल टीम है

श्रीलंका (Sri Lanka):

श्रीलंकाई टीम ने अबतक वनडे में 74 बार 300 रन के आंकड़े को छुआ या पार किया है. टीम ने 23 फरवरी 1992 में पहली बार जिम्बाब्वे के खिलाफ 300 से ज्यादा का रन बनाया.

न्यूजीलैंड (New Zealand):

इस लिस्ट में न्यूजीलैंड का नाम सातवें नंबर पर आता है. न्यूजीलैंड ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 61 बार 300 रन के आंकड़े को पार किया है.

वेस्टइंडीज (West Indies):

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 50 बार 300 रन के आंकड़े को पार किया है.

यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | सरफराज सहित पाकिस्तान के छह क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव, अभ्यास पर रोक, प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप

इन टीमों के अलावा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने अबतक 300 रन के आंकडें को 28, बांग्लादेश (Bangladesh) ने 19, आयरलैंड (Ireland) ने 14, स्कॉटलैंड (Scotland) ने नौ, नीदरलैंड्स (Netherlands) और अफगानिस्तान (Afghanistan) ने क्रमशः चार-चार, केन्या (Kenya) ने तीन और नामीबिया (Namibia) एवं यूएई (UAE) ने एक-एक बार छुआ है.