ODI Cricket: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इन दिग्गज कप्तानों ने की है सबसे ज्यादा कप्तानी
महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: IANS)

मुंबई: इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में वनडे (ODI) का काफी अहम हिस्सा है. वनडे में हर 4 साल के बाद वर्ल्ड कप (World Cup) का आयोजन होता है और एक टीम विश्व विजेता (World Champion) बन कर सामने आता हैं. वनडे में किसी भी टीम की जीत या हार ज्यादातर कप्तान की रणनीति पर भी निर्भर रहता है. किस गेंदबाज को कब गेंदबाजी करानी है, किस बल्लेबाज के खिलाफ क्या रणनीति अपनानी है, ये सब फैसले कप्तान को करने होते हैं. ऐसे में कप्तानी की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ जाती है. Cricket History: क्रिकेट के इन रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

बता दें कि वनडे क्रिकेट में अब तक कई सफल कप्तान हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में सबसे आगे हैं.

इन कप्तानों ने वनडे में की है सबसे ज्यादा कप्तानी

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिग वनडे में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं. पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 2 बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. पोंटिंग ने 230 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 165 मैचों में उन्हें जीत हासिल हुई.

स्टीफन फ्लेमिंग

न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज स्टीफन फ्लेमिंग ने 218 वनडे मैचों में कप्तानी की और 98 में जीत हासिल की. उनकी कप्तानी में कीवी टीम को 106 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

एमएस धोनी

बता दें कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 का टी20 वर्ल्ड, 2011 का वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता हैं. धोनी ने 200 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की, जिसमें से 110 में उन्हें जीत मिली और 74 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

अर्जुन रणातुंगा

श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने 193 मैचों में श्रीलंका टीम की अगुवाई की, जिसमें से उन्हें 89 मैचों में जीत हासिल हुई और 95 में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा 1 मैच टाई रहा और 8 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला.