NZ vs SL 3rd ODI: न्यूजीलैंड से हार के बाद श्रीलंका विश्व कप के लिए सीधा क्वालिफिकेशन चूका

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसके बल्लेबाज न्यूजीलैंड की गति और उछाल के आगे संघर्ष करते रहे. मैट हेनरी (3/14), हेनरी शिप्ली (3/32) और डेरिल मिचेल (3/32) ने तीन-तीन विकेट लेकर श्रीलंका की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया. श्रीलंका की टीम 41.3 ओवर में 157 रन पर लुढ़क गयी.

Sri Lanka

हेमिल्टन, 31 मार्च: श्रीलंका (Srilanka) तीसरे और अंतिम वनडे में न्यूजीलैंड (New Zealand) से छह विकेट से हारने के बाद पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग तालिका में आठवां स्थान पाने से चूक गया. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसके बल्लेबाज न्यूजीलैंड की गति और उछाल के आगे संघर्ष करते रहे. मैट हेनरी (3/14), हेनरी शिप्ली (3/32) और डेरिल मिचेल (3/32) ने तीन-तीन विकेट लेकर श्रीलंका की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया. श्रीलंका की टीम 41.3 ओवर में 157 रन पर लुढ़क गयी. यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023: आगमी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान नहीं आएगा भारत, इस देश में खेल सकता है अपना मैच

श्रीलंका की तरफ से पथुम निसंका (57), दासुन शनाका (31) और चमिका करुणारत्ने (24) ही कुछ संघर्ष कर पाए. जवाब में न्यूजीलैंड ने अपने तीन विकेट पहले सात ओवरों में ही गंवा दिए. लेकिन विल यंग और हेनरी निकोल्स ने शानदार पारियां खेलते हुए न्यूजीलैंड को छह विकेट से जीत दिला दी. यंग ने नाबाद 86 और निकोल्स ने नाबाद 44 रन बनाये। न्यूजीलैंड ने 32.5 ओवर में चार विकेट पर 159 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। यंग प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीती। इस हार से श्रीलंका ने 81 अंकों के साथ अपना अभियान समाप्त किया और वेस्ट इंडीज (88 अंक) से आगे निकलने में असफल रहा. श्रीलंका अब जून में विश्व कप क्वालीफायर खेलने जिम्बाब्वे का दौरा करेगा. न्यूजीलैंड 175 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर रहा। वेस्ट इंडीज को आठवें स्थान के लिए दक्षिण अफ्रीका (78) और आयरलैंड (68) से खतरा है. दक्षिण अफ्रीका को हॉलैंड से आज से होने वाली दो वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है जबकि आयरलैंड मई में बांग्लादेश से तीन मैचों की सीरीज खेलेगा.

Share Now

संबंधित खबरें

India Women Squad For ODI Series vs Ireland 2025: आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्मृति मंधना के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम का ऐलान, इन दिग्गजों को दिया गया आराम, देखें फुल शेड्यूल

IND Likely Squad For T20I, ODI Series vs ENG 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में होगी टीम इंडिया की परीक्षा, इन दिग्गजों की होगी स्क्वाड में धमाकेदार वापसी

IND W vs IRE W ODI Series 2025: आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह को दिया गया आराम, स्मृति मंधाना करेंगी कप्तान, यहां देखें कार्यक्रम और टीम

New Zealand Beat Sri Lanka, 1st ODI Match 2025 Full Highlights: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को नौ विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त; यहां देखें NZ बनाम SL मैच का पूरा हाइलाइट्स

\