New Zealand National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team 2nd ODI 2025 Dream11 Team Prediction: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 8 जनवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैमिल्टन (Hamilton) के सेडॉन पार्क (Seddon Park) में भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से खेला जाएगा. पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 178 रनों पर सिमट गई. जवाब में कीवी टीम ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. अब के दूसरे वनडे को जीतकर न्यूजीलैंड की नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. दूसरी ओर, श्रीलंका की दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम वनडे में 106 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. न्यूजीलैंड ने 106 में से 53 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका को 43 मैचों में जीत मिली है. इसे इतना पता चलता है न्यूजीलैंड की टीम ज्यादा मजबूत है. न्यूजीलैंड को अपने घर में खेलने का एडवांटेज भी मिल सकता है.
सेडन पार्क, हैमिल्टन - पिच रिपोर्ट
सेडन पार्क,की सतह आमतौर पर एक बैटिंग ट्रैक माना जाता है. लेकिन शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और स्विंग देखने को मिलेगा. जिससे तेज गेंदबाजों को बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए पर्याप्त अवसर मिलता है. हालांकि, अगर बल्लेबाज नई गेंद के खतरे से सफलतापूर्वक निपटने में सफल हो जाते है, तो वह रन बना सकतें हैं. लेकिन स्पिनरों को सतह से ज्यादा मदद नहीं मिलेगी. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती हैं.
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका ड्रीम11 भविष्यवाणी: बल्लेबाज की पसंद
न्यूजीलैंड की और से विल यंग एक विष्फोटक बल्लेबाज हैं. जो श्रीलंका के खिलाफ एक बड़ी पारी खेल सकतें हैं. इसके अलावा मार्क चैपमैन और ग्लेन फिलिप्स भी अपनी टीम में रखने की कोशिश करें. दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है तो ड्रीम11 टीम के लिए अच्छा विकल्प होंगे. वहीं श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो और कामिंडु मेंडिस हैं. तीनों में किसी एक या दो को आप अपनी टीम रख सकतें हैं. जो अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकतें हैं.
विकेटकीपर में किसे टीम में शामिल करें?
विकेटकीपर में न्यूजीलैंड के मिचेल हे हैं. इसके अलावा श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस को भी आप अपनी ड्रीम11 टीम में शामिल कर सकतें हैं.
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका थंडर ड्रीम11 प्रेडिक्शन: ऑलराउंडर और गेंदबाज की पसंद
दोनों टीमों में ऑलराउंडर की भरमार है. न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल एक अच्छा विकल्प होंगे. जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल सकतें हैं और अनुभवी खिलाड़ी भी है. इसके अलावा न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रविंद्र और मिचेल सेंटनर भी एक अच्छा विकल्प होंगे. श्रीलंका की ओर से चरित असलांका,जेनिथ लियानगे, चामिंडु विक्रमसिंघे, वानिंदु हसरंगा अच्छा विकल्प होंगे. इसके अलावा गेंदबाजी में नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, जैकब डफी, विलियम ओरोर्के, लाहिरू कुमारा, ईशान मलिंगा, असिथा फर्नांडो इन गेंदबाजों के साथ जा सकतें हैं.
बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस. इसके अलावा मिचेल हे का भी विकल्प है. (तीनों में से किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)
बल्लेबाज: विल यंग, पथुम निसांका,कामिंडु मेंडिस (विल यंग की जगह एक गेंदबाज/ऑलराउंडर अधिक शामिल कर सकतें हैं)
ऑलराउंडर्स: डेरिल मिचेल , रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, चरित असलांका/विल यंग, वानिंदु हसरंगा (निखिल चौधरी के साथ भी अपने चॉइस के अनुसार जा सकते हैं)
गेंदबाज: मैट हेनरी, लाहिरू कुमारा, विलियम ओरोर्के
कप्तान और उपकप्तान: मैट हेनरी (कप्तान), रचिन रविंद्र (उपकप्तान).
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड: विल यंग, रचिन रविंद्र, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेट कीपर), मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, जैकब डफी, विलियम ओरोर्के
श्रीलंका: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, चरित असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, चामिंडु विक्रमसिंघे, वानिंदु हसरंगा, लाहिरू कुमारा, ईशान मलिंगा, असिथा फर्नांडो