NZ vs SA, CWC 2019: केन विलियमसन को मिला 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड
केन विलियमसन (Photo Credits: IANS)

NZ vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 25वें मुकाबले में आज बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन (Edgbaston) मैदान में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम दक्षिण अफ्रीका (South Africa) द्वारा दिए गए 242 रनों के लक्ष्य को 48.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. इसी के साथ ही कीवी टीम एक बार फिर अंकतालिका में 9 अंको के साथ टॉप पर पहुंच गई है. कीवी टीम की इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है.

बता दें कि आज न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने धैर्यपूर्वक खेलते हुए कीवी टीम के लिए 138 गेदों का सामना करते हुए 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें- NZ vs SA, CWC 2019: न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल में एक बार फिर टॉप पर पहुंची कीवी टीम

इससे पहले आज टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम इस लक्ष्य को 48.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. कीवी टीम के लिए केन विलियमसन के अलावा मार्टिन गप्टिल ने 35, कोलिन मुनरो ने 09, रोस टेलर ने 01, विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम ने 01, जेम्स नीशाम ने 23, मिशेल सैंटनर ने नाबाद 02 और ऑलराउंडर बल्लेबाज कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 60 रनों की पारी खेली.

दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो क्रिस मोरिस ने आज सर्वाधिक 3 सफलता प्राप्त की. मोरिस के अलावा कगीसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और एंडिले फेहलुकवायो ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए.