NZ vs PAK, CWC 2019: जिम्मी नीशाम अपने पहले वनडे करियर शतक से चूके, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 238 रनों का लक्ष्य
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 33वें मुकाबले में आज बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान के सामने 238 रनों का लक्ष्य रखा है.
NZ vs PAK, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 33वें मुकाबले में आज बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान (Pakistan) के सामने 238 रनों का लक्ष्य रखा है.
न्यूजीलैंड के लिए आज जिम्मी नीशाम (James Neesham) ने सर्वाधिक 97 रनों की नाबाद पारी खेली. नीशाम के अलावा टीम के लिए मार्टिन गुप्टिल ने 05, कोलिन मनुरो ने 12, कप्तान केन विलियम्सन ने 41, रॉस टेलर ने 03, विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम ने 01, कोलिन डी ग्रांडहोम ने 64, मिशेल सैंटनर ने नाबाद 05 रन बनाए.
पाकिस्तान की बात करें तो टीम के लिए आज युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 3 मेडन ओवर फेकतें हुए 28 रन खर्चकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए. शाहीन के अलावा शादाब खान और मोहम्मद आमिर ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए.