NZ vs AFG, ICC Cricket World Cup 2019: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने जीता टॉस, लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credits: File Photo)

NZ vs AFG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 13वें मुकाबले में आज न्यूजीलैंड (New Zealand) का मुकाबला अफगानिस्तान (Afghanistan) के साथ है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. बता दें कि यह मैच टॉन्टन के द काउंटी ग्राउंड (The County Ground) में खेला जा रहा है. मैच लाइव प्रसारण भारतीय समयनुसार शाम 6 बजे से किया जाएगा.

बता दें कि आज के मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की है, वहीं छुपा रुस्तम का तमगा लेकर विश्व कप में आई अफगानिस्तान अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है. आज के मैच में अफगानिस्तान की टीम अपने हार के सिलसिले को तोड़ने की कोशिश करेगी.

संभावित टीमें इस प्रकार है:

अफगानिस्तान: गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिस हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद.

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बाउल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनुरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर.