New Zealand vs Pakistan: विलियमसन ने लगाई पाकिस्तान की लंका, 14 दिग्गजों का तोड़ा रिकॉर्ड
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Getty Images)

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane williamson) ने 238 रनों की शानदार दोहरी शतकीय पारी खेली. इस पारी के दौरान विलियमसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर के 7000 रन पूरे किए. जिसके बाद विलियमसन (Williamson) न्यूजीलैंड (New zealand) की ओर से टेस्ट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विलियमसन ने अपने करियर के 83वें टेस्ट मैच (Test match) में यह कीर्तिमान स्थापित किया, जिसके बाद विलियमसन ने ब्रायन लारा, जावेद मियांदाद, रिकी पोंटिंग, यूनिस खान, जो रुट, केविन पीटरसन, माइकल क्लार्क समेत कई अन्य दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा. विलियमसन ने पाकिस्तान (Pakistan) के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान दर्जनों रिकॉर्ड तोडे़. टेस्ट में चौथा दोहरा शतक अपनी पारी के दौरान विलियमसन ने 364 गेंदों का सामना किया. विलियमसन ने 238 रन की मैराथन पारी के दौरान कुल 28 चौके जमाए. विलियमसन का टेस्ट करियर में यह चौथा दोहरा शतक है.

जिसके बाद विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में 4 दोहरे शतक जमाकर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान बैंडन मैक्कुलम के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. मैक्कुलम ने भी टेस्ट में 4 दोहरे शतक जमाए थे. 14 बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे केन विलियमसन ने टेस्ट करियर में चौथा दोहरा शतक जमाकर 14 बल्लेबाजों को पछाड़ दिया है. विलियमसन अब टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ, चेतेश्वर पुजारा, जो रूट, अजहर अली, रॉस टेलर, क्रिस गेल, गैरी कर्स्टन, विवियन रिचर्ड्स, स्टीफन फ्लेमिंग, मुशफिकुर रहीम, बॉब सिंपसन, केविन पीटरसन, जस्टिन लेंगर और सनथ जयसूर्या जैसे बल्लेबाजों से आगे निकल गए हैं. इन बल्लेबाजों ने अपने टेस्ट करियर में 3 बार दोहरे शतक जमाने का कमाल किया है. इन बल्लेबाजों की विलियमसन ने की बराबरी कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टेस्ट में चौथा दोहरा शतक जमाकर 9 बल्लेबाजों की बराबरी कर ली है. यह भी पढ़ें : NZ Vs PAK: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा-WTC अंक टेस्ट मैच जीतने की प्ररेणा

टेस्ट में 4 दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज सुनील गावस्कर, ब्रैंडन मैक्कुलम, जहीर अब्बास, माइकल क्लार्क, हाशिम अमला, ग्रेग चैपल, मोहम्मद यूसुफ, गॉर्डन ग्रीनिज और लेन हटन हैं. टेस्ट में सबसे ज़्यादा हाफ-सेंचुरी जड़ने वाले कीवी बल्लेबाज़ केन विलियमसन न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस का स्कोर करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने 50 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा टेस्ट क्रिकेट में 56वीं बार किया है. ऐसा कर विलियमसन ने स्टीफन फ्लेमिंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. फ्लेमिंग ने टेस्ट क्रिकेट में 55 दफा 50 से ज्यादा का स्कोर करने में कामयाबी पाई थी. लाथम का रिकॉर्ड तोड़ा, बाबर को पीछे छोड़ा केन विलियम्सन 618 रन बनाकर न्यूजीलैंड के लिए लगातार 3 टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. यह भी पढ़ें : PAK vs ENG 1st Test Match 2020: शान मसूद और शादाब खान ने पाकिस्तान को 300 के पार पहुंचाया

इस मामले में उन्होंने हमवतन बल्लेबाज़ टॉम लाथम (Tom latham) के 611 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा, जो उन्होंने 2019-20 सीजन में बनाए थे. इतना ही नहीं 1 जनवरी 2018 से कम से कम 500 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बीच केन विलियम्सन का औसत सबसे ज्यादा है. इस दौरान उन्होंने 67.89 की औसत से स्कोर किए हैं. जबकि, पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम 62.80 की औसत के साथ दूसरे नंबर पर हैं. अभी दूर है डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड सबसे अधिक दोहरे शतक का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन (12) के नाम है. श्रीलंका के कुमार संगकारा (11) दूसरे और ब्रायन लारा (9) तीसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली, वॉली हैमंड और महेला जयवर्धने 7-7 दोहरे शतक के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग ने 6-6 और राहुल द्रविड़ ने 5 दोहरे शतक लगाए हैं. इसके बाद इस सूची में अब केन विलियमसन भी जुड़ रहें हैं, जिनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में अब 4 दोहरे शतक हो गए हैं.