New Zealand vs Pakistan 3rd T20I: न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम शुरूआती दोनों टी-20 मैच हार कर सीरीज गवां चुकी है. न्यूजीलैंड ने 2-0 से बढ़त बनाई हुई है. इसी बीच आज तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच नेपियर में हो रहा है. लेकिन आज को अचानक रोकना पड़ा और वजह रही तेज सूरज. वैसे ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब मैच को धुप के चलते रोकना पड़ा हो.
बता दें कि पाकिस्तान टीम के पास खोने को कुछ है नहीं. बावजूद इसके वह टी-20 सीरीज का अंत न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ करने की पूरी कोशिश करेगी. हालांकि मैच जब तेज सूरज के चलते रोका गया तो सोशल मीडिया पर यूजर्स फनी मीम्स ट्वीट करने लगे. इस मैच को लेकर बड़ी तादात में यूजर्स ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर फनी मेम्स मीम्स किया है. यूजर्स ने मैच रुकने की खबर पर जो मीम्स शेयर किया है उसे आप नीचे देख सकते हैं. यह भी पढ़ें-पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल गलत अंग्रेजी को लेकर फिर हुए ट्रोल, सोशल मीडिया पर उड़ रहा है मजाक
शुभम पांडे नामक यूजर ने किया ये ट्वीट-
Sun stops play has happened. Just Napier things.
— Shubham Pandey (@iPandeyshubham) December 22, 2020
रोहन नामक यूजर का ट्वीट-
We've heard of rain stops play, bad light stops play now sun stops play. #NZvPAK
— Rohan Mamtora (@RohanMamtora) December 22, 2020
एक अन्य यूजर्स ने कहा-
Bright shining sun stops the play between New Zealand and Pakistan at Napier. #Cricket pic.twitter.com/RTdLAGPD6D
— VARUN BHASIN (@varun4bhasin) December 22, 2020
डेनिस रिजवान नामक यूजर ने लिखा-
Sun stops play
2020 has peaked
— Dennis Rizwan (@DennisCricket_) December 22, 2020
Rain stops play. Sure, okay
Napier: Sun stops play
Wellington: wind, we have heavier bails, if you need them.
— Michael Colhoun (@michaelcolhoun) December 22, 2020
एक यूजर ने लिखा-
mood right now #NZvsPak https://t.co/4aPhufL7sD
— Zulqarnayn Shahzad Awan (ZSA) (@ZulQee) December 22, 2020
ज्ञात हो कि अंतिम टी-20 मैच को जीतकर पाकिस्तान सीरीज का अंत पॉजिटिव के साथ करना चाहेगी. न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 173 रन बनाए हुए हैं. जबकि पाकिस्तान की तरफ से फहील अशरफ ने 4 ओवर में तीन विकेट लेकर 20 रन दिया है. वैसे पाकिस्तान टी-20 सीरीज के अलावा दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से माउंट मॉउंगनुई और दूसरा 3 जनवरी से क्राइस्टचर्च में होगा.