New Zealand Test Record In India: टेस्ट क्रिकेट में भारतीय सरजमीं पर कुछ ऐसा रहा है न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें हैरान करने वाले आंकड़े
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Indian National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team Test Head To Head: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर बुधवार से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द होने की संभावना है. भारतीय टीम की रोहित शर्मा के हाथों में होगी. तो वहीं कीवी टीम की कमान टॉम लाथम में होगी. इस बीच आपको बताना चाहेंगे की न्यूजीलैंड के लिए भारत का दौरा कभी भी अच्छा नहीं गया है. इसके अलावा कीवी टीम का प्रदर्शन भी भारतीय सरजमीं पर बेहद खराब रहा है. सीधे शब्दों में बता दें की न्यूजीलैंड की टीम भारतीय जमीन पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. चलिए एक नजर आंकड़ों जी डालते हैं. यह भी पढें: India vs New Zealand 1st Test 2024 Day 1 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े

भारत और न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में अब तक 62 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें 22 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है. जबकि 13 मैचों में न्यूजीलैंड को जीत नसीब हुई है. इसके अलावा 27 मैच ड्रा रहे हैं. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों की बात करें तो भारत ने एक मैच जीता है. जबकि 3 मैचों में कीवी टीम ने जीत दर्ज की है और एक मैच ड्रा पर समाप्त हुआ है.

भारत-न्यूजीलैंड के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

कुल टेस्ट मैच: 62

भारत जीता: 22

न्यूजीलैंड जीता: 13

ड्रॉ: 27

भारती में न्यूजीलैंड का टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड ने पहली बार 1995 में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था. तब कीवी टीम 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी. जबकि इस सीरीज में तीन मैच ड्रा रहे थे. इसके बाद कीवी ने 1965 में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था. जिसमें न्यूजीलैंड को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज के तीन मैच ड्रा रहे थे. नीचे आप कुल सीरीज के आंकड़े देख सकतें है.

कुल सीरीज: 12

भारत जीता: 10

न्यूजीलैंड जीता: 00

ड्रॉ: 2

भारत में न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड

कुल टेस्ट मैच: 36

भारत जीता: 17

न्यूजीलैंड जीता: 2

ड्रॉ: 17

दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज

पिछली बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2021 में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. जिसमें कीवी टीम को 1-0 से हार झेलनी पड़ी थी. दोनों टीमों टोटल टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. नीचे आप रिकॉर्ड देख सकतें हैं.

भारत-न्यूजीलैंड के बीच कुल टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड

कुल टेस्ट सीरीज: 23

भारत जीता: 12

न्यूजीलैंड जीता: 7

ड्रॉ: 4

दोनों टीमों की स्क्वाड

भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​केन विलियमसन, माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, मैट हेनरी, जैकब डफी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के