सचिन तेंदुलकर द्वारा सम्मानित यह क्रिकेटर हुआ तीन साल के लिए बैन, मैदान पर दुर्व्यवहार का लगा आरोप

मुंबई टीम के अंडर 16 क्रिकेट (Under 16 Cricket) टीम के कप्तान मुशीर खान (Mushir Khan) पर मुंबई क्रिकेट एसोशिएसन ने उनके गलत व्यवहार के चलते सख्त कार्रवाई करते हुए 3 साल का बैन लगा दिया है.

सचिन तेंदुलकर, पृथ्वी शॉ और मुशीर खान (Photo Credit: File Photo)

मुंबई टीम के अंडर 16 क्रिकेट (Under 16 Cricket) टीम के कप्तान मुशीर खान (Mushir Khan) पर मुंबई क्रिकेट एसोशिएसन ने उनके गलत व्यवहार के चलते सख्त कार्रवाई करते हुए 3 साल का बैन लगा दिया है. जी हां एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (Mumbai Cricket Association) की मैनेजिंग कमिटी ने मुशीर खान को उनका फैसला मामले की पूरी छानबीन में उन्हें दोषी पाए जाने के बाद सुनाया है.

बता दें कि मुंबई के अंडर 16 क्रिकेट के कप्तान मुशीर खान के खराब बर्ताव को लेकर उनके टीम मेट वेदांता गाडिया और टीम मैनेजर विग्नेश कदम ने शिकायत की थी. ये घटना विजय मर्चेंट ट्रॉफी (Vijay Merchant Trophy) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के वक्त की है , जिसमें मुंबई को उत्तर प्रदेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें- ICC World Cup 2019: मिडिल आर्डर में ये 3 खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल

मुंबई क्रिकेट एसोशिएसन ने मामले की जांच करते वक्त गाडिया, कदम और मुशीर तीनों के बयान सुनने के बाद यह फैसला लिया. इनके अलावा टीम के दूसरे सदस्य वरुण राव, सौरभ सिंह और मुबई U-16 कोच संदेश कांवले के भी बयान सुने गए. यही नहीं मामले पर U16 के चीफ सलेक्टर अतुल रानाडे के बयान को भी सुना गया. उसके बाद MCA के चीफ एक्ज्यूकिटिव सीएस नाइक और उन्मेश खानविल्कर ने सस्पेंशन लेटर पर दस्तखत किए.

Share Now

\