MI vs CSK 1st IPL Match 2020 Weather and Pitch Report: यहां पढ़ें मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जानें वाले मैच में कैसा रहेगा मौसम और विकेट का हाल
शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Photo Credits: Wikimedia Commons)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन का पहला मैच शनिवार यानि कल पिछले बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के अबू धाबी (Abu Dhabi) शहर में स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से किया जाएगा. आईपीएल के पहले मैच के लिए जहां मुंबई इंडियंस की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की कमान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के हाथों में है.

MI vs CSK मैच के दौरान मौसम का हाल:

मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जानें वाले पहले मैच में आसमान बिलकुल साफ रहेगा. हालांकि शाम के वक्त गर्मी की वजह से खिलाड़ियों को उमस का सामना करना पड़ सकता है. अबू धाबी में शाम के वक्त 35 डिग्री सेल्सियस के आस-पास तापमान रहने की संभावना है. इस दौरान ह्यूमिडिटी का स्तर भी अधिक रहेगा.

यह भी पढ़ें- MI vs CSK Dream IPL 2020: आईपीएल में खेली गई महेंद्र सिंह धोनी की वो यादगार पारियां जिसे आज भी लोग करते हैं याद

कैसा रहेगा पिच का मिजाज:

शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम स्पिनरों के लिए अच्छी मानी जाती है. इसके साथ ही यह बल्लेबाजों के लिए भी खासा मददगार साबित होता है. इस पिच पर अबतक 45 T20 मैच खेले गए हैं. यहां का टॉप स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 225 रन है. अबू धाबी में खेले गए टी-20 मैचों में औसत रन रेट 7 है, जो दर्शाता है कि 150 रन से ऊपर आसानी से बनाए जा सकते हैं

संभावित टीमें इस प्रकार हैं:

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, फ्रांसिस डु प्लेसिस, रवींद्र जडेजा, शेन वाटसन, अंबाती रायडू, पीयूष चावला, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, लुंगी नगिदी, मिशेल सैंटनर, सैम कुरैन, मुरली विजय, जोस हेजलवुड, ऋतुराज गायकवाड, एन.जगदीशन, केएम. आसिफ, मोनू कुमार, आर. साई किशोर.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: यहां पढ़ें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2020 का पूरा शेड्यूल

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, किरॉन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बाउल्ट.