MS Dhoni On IPL Retirement: टॉस के दौरान एमएस धोनी ने संन्यास को लेकर दिया बड़ा संकेत, डैनी मॉरिसन को जवाब देते हुए कहीं यह बात (Watch Video)
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 45वां मैच आज लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला लखनऊ के होम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें मजबूत स्थिति में है. पॉइंट्स टेबल में लखनऊ तीसरे नंबर पर है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 45वां मैच आज लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला लखनऊ के होम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. टॉस के दौरान सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल से संन्यास लेने को लेकर बड़ा अपडेट दिया हैं. एमएस धोनी ने टॉस में डैनी मॉरिसन को जवाब देते हुए आईपीएल भविष्य पर एक और संकेत दिया. धोनी ने कहा कि आपने तय किया है कि यह मेरा आखिरी सीजन है, मैं नहीं'. धोनी के इस बयान के बाद सीएसके फैंस ने चैन की सांस ली हैं.
You've decided it is my last IPL, not me - #THALA #LSGvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें मजबूत स्थिति में है. पॉइंट्स टेबल में लखनऊ तीसरे नंबर पर है. उसने 9 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है. लखनऊ की टीम को पिछले मुकाबले में आरसीबी ने 18 रनों से हराया था. चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. सीएसके ने भी 9 में से 5 मैच जीते हैं. चेन्नई को पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में दोनों की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.