Rohit Sharma on MS Dhoni: टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद रोहित शर्मा ने एमएस धोनी की जमकर की तारीफ, बताया महान खिलाड़ी, देखें वीडियो
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. इस जीत के साथ लगभग 11 साल का लम्बा इंतजार खत्म हो गया. भारत ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था.
Rohit Sharma on MS Dhoni: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. इस जीत के साथ लगभग 11 साल का लम्बा इंतजार खत्म हो गया. भारत ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. फिर इसके बाद 2011 में भारत ने वनड़े वर्ल्ड कप जीता और फिर 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती. अब 17 साल बाद भारत ने दूसरा टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. यह भी पढ़ें: MS Dhoni Wishes Team India: टी20 वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत पर एमएस धोनी ने दी बधाई, कहा- जन्मदिन के उपहार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
इस बीच टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप को शानदार तरीके से अलविदा कहा. इसके अलावा रोहित ने उन्होंने भारतीय दिग्गज और विश्व कप विजेता कप्तान एमएस धोनी द्वारा टीम की जीत की सराहना करने पर प्रतिक्रिया दी. रोहित शर्मा ने पीटीआई से करते हुए कहा,"एमएस धोनी देश के लिए एक महान खिलाड़ी रहे हैं. मुझे अच्छा लगा, उन्होंने हमारी जीत की सराहना की. देश में हर कोई चाहता था कि ऐसा हो. ऐसा हुआ. मैं बहुत खुश हूं".
रोहित शर्मा ने एमएस धोनी की जमकर की तारीफ
बता दें की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की जीत पर बधाई दी. धोनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया और लिखा "चैंपियंस 2024. मेरी हृदय गति बढ़ गई थी, शांत रहने, आत्मविश्वास रखने और आप लोगों ने जो किया, उसके लिए बधाई. सभी भारतीयों की ओर से और दुनिया भर में हर जगह से विश्व कप घर लाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. बधाई हो. जन्मदिन के अनमोल उपहार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद".
मुकाबले की बात करें तो भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने फाइनल में 7 रन से साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को हराया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकशान पर 176 रन बनाए. जवाब में 8 विकेट पर 169 रन सकी. भारत की ओर से विराट ने कोहली ने 76(59) रनों की पारी खेली. जिसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.