
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाली आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा. जिसका फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी का आठवां संस्करण 2017 में खेला गया था. जब पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराकर ट्रॉफी जीती थी. वहीं 2013 में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीती थी. अब नौवें संस्करण में दुनिया के टॉप आठ टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी, जबकि भारत बनाम पाकिस्तान का मैच 23 फरवरी को 2025 को खेला जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक टॉप 5 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम.
1. काइल डेविड मिल्स (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज काइल डेविड मिल्स चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. काइल डेविड मिल्स ने 15 मैचों में 15 पारियों में 17.25 की औसत और 4.29 की इकॉनमी से विकेट 28 चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट 4/30 पर है.

2. सेपरामाडु लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज सेपरामाडु लसिथ मलिंगा चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा रन विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. मलिंगा ने 17 मैचों की 15 पारियों में 30.64 की औसत और 5.31 की इकॉनमी से 25 विकेट चटकाए हैं. जिसमें 4/34 उनका बेस्ट है.

3. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
श्रीलंका टीम के पूर्व गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरे सबसे ज्यादा रन विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. मुरलीधरन ने 10 मैचों में 20.16 की औसत और 3.60 की इकॉनमी से 24 विकेट चटकाए हैं. जिसमें 4/15 उनका बेस्ट है.

4. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. ब्रेट ली ने 16 मैचों की 15 पारियों में 26.86 की औसत और 4.79 की इकॉनमी से 22 विकेट चटकाए हैं. जिसमें 3/38 उनका बेस्ट है.

5. ग्लेन डोनाल्ड मैकग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन डोनाल्ड मैकग्राथ चैंपियंस ट्रॉफी में पांचवें सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 12 चैंपियंस ट्रॉफी मैचों में 19.61 की औसत और 4.03 की इकॉनमी से 21 विकेट चटकाए हैं. जिसमें 5/37 उनका बेस्ट है.
