Most Hundred In WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इन बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, जड़ें हैं सबसे ज्यादा शतक; लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज भी शामिल

टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक बनाना बहुत ही यादगार और स्पेशल माना जाता है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के भी पिछले 5 साल के इतिहास में बल्लेबाजों ने जमकर कोहराम मचाया और शतक जड़ें हैं. कुछ बल्लेबाजों ने तो शतकों की झड़ी लगाई है.

जो रूट (Photo Credits: Twitter)

ICC World Test Championship: आईसीसी (ICC) ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) को और भी ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए साल 2019 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) की शुरुआत की थी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सभी टीमें खेलती हुई नजर आ रही हैं. इस बार तीसरा सीजन खेला जा रहा है, जिसका फाइनल मुकाबला साल 2025 में होगा. इस बीच चलिए जानते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के ​इतिहास में सबसे ज्यादा शतक किस बल्लेबाज ने लगाए हैं. इस लिस्ट में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket टीम) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी नाम शामिल हैं.

टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक बनाना बहुत ही यादगार और स्पेशल माना जाता है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के भी पिछले 5 साल के इतिहास में बल्लेबाजों ने जमकर कोहराम मचाया और शतक जड़ें हैं. कुछ बल्लेबाजों ने तो शतकों की झड़ी लगाई है. England vs Sri Lanka, 2nd Test Day 2 Scorecard: इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, श्रीलंका के 6 बल्लेबाज लौटे पवेलियन

इन बल्लेबाज ने डब्ल्यूटीसी में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक

जो रूट: इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट पहले पायदान पर हैं. साल 2019 से लेकर अब तक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक इंग्लैंड के जो रूट ने लगाए हैं. जो रूट ने इस टूर्नामेंट में अब तक 57 टेस्ट में 15 शतक जड़े हैं. इस दौरान जो रूट का उच्चतम स्कोर 228 रन का रहा है.

मार्नस लाबुशेन: इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन दूसरे पायदान पर मौजूद हैं. मार्नस लाबुशेन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 45 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मार्नस लाबुशेन ने 11 शतक लगाए हैं. इस टूर्नामेंट में मार्नस लाबुशेन के नाम 3904 रन दर्ज हैं. वहीं, मार्नस लाबुशेन ने 11 शतक भी डब्ल्यूटीसी में लगाए हैं.

केन विलियमसन: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. केन विलियमसन ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 23 मैच खेले हैं. इस दौरान केन विलियमसन ने 10 शतक लगाए हैं. इस टूर्नामेंट में केन विलियमसन के नाम 2289 रन दर्ज हैं. केन विलियमसन ने 3 अर्धशतक लगाए हैं. फ़िलहाल केन विलियमसन आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज हैं.

रोहित शर्मा: इस लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर मौजूद हैं. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा ने अब तक 32 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 9 शतक निकलें हैं. इस बीच रोहित शर्मा अब तक 2552 रन बना चुके हैं. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने 7 अर्धशतक लगाए हैं. अब रोहित शर्मा सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे.

स्टीव स्मिथ: इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ नंबर 5 पर हैं. स्टीव स्मिथ ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 45 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान स्टीव स्मिथ ने 9 शतक लगाए हैं. स्टीव स्मिथ ने इस टूर्नामेंट में कुल 3486 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ के नाम 17 अर्धशतक भी हैं.

Share Now

\