Most Fifties In T20 International: इन भारतीय बल्लेबाजों ने टी20 इंटरनेशनल में जड़ें हैं सबसे ज्यादा अर्धशतक, यहां देखें पूरी लिस्ट

सूर्युकमार यादव ने साल 2021 में ही अपना इंटरनेशनल और टी20 डेब्यू किया था. अब तक सूर्युकमार यादव ने 49 मुकाबले ही खेले हैं और 1696 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं सूर्युकमार यादव करीब 8-9 महीनों से लगातार ऐसी के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज भी हैं. टी20 इंटरनेशनल में सूर्युकमार यादव के नाम 13 अर्धशतक शामिल हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: क्रिकेट (Cricket) में कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं, जिन्हें तोडना तो दूर उनके करीब पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है. इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में भी कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे भी हैं. टी20 क्रिकेट बल्लेबाजों का माना जाता हैं. टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज जमकर चौकों और छक्कों की बरसात करते हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम दर्ज हैं.

वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी ज्यादा पीछे नहीं हैं. टी20 फॉरमेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज हैं. सबसे ज्यादा अर्धशतक पर नजर डालें तो टॉप 5 की लिस्ट बेहद दिलचस्प है. Hardik Pandya Milestone: दूसरे टी20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बना सकते अनोखा रिकॉर्ड; लेने होंगे 3 विकेट

टी20 इंटरनेशनल में इन भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा अर्धशतक

विराट कोहली: दुनियाभर में विराट कोहली सबसे ज्यादा 4008 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक भी विराट कोहली के नाम दर्ज हैं. विराट कोहली ने 115 टी20 इंटरनेशनल में कुल 37 अर्धशतक लगाए हैं. इस फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम एक शतक भी दर्ज है जो उन्होंने पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया था.

रोहित शर्मा: इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं. भारतीय बल्लेबाजों द्वारा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. 'हिटमैन' के नाम 148 टी20 मैचों में 3853 रन दर्ज हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 29 अर्धशतक और सबसे ज्यादा चार शतक भी निकलें हैं. टी20 इंटरनेशनल शतकों के मामले में रोहित शर्मा टीम इंडिया के ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड के नंबर 1 बल्लेबाज हैं.

केएल राहुल: टीम इंडिया के लिए महज 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 2265 रन बनाने वाले केएल राहुल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. केएल राहुल ने टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए कुल 22 अर्धशतक और एक शतक लगाया है. टी20 इंटरनेशनल में केएल राहुल पिछले करीब एक डेढ़ साल से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

सूर्युकमार यादव: इस लिस्ट में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्युकमार यादव चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. सूर्युकमार यादव ने साल 2021 में ही अपना इंटरनेशनल और टी20 डेब्यू किया था. अब तक सूर्युकमार यादव ने 49 मुकाबले ही खेले हैं और 1696 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं सूर्युकमार यादव करीब 8-9 महीनों से लगातार ऐसी के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज भी हैं. टी20 इंटरनेशनल में सूर्युकमार यादव के नाम 13 अर्धशतक शामिल हैं. सूर्यकुमार यादव ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को इस मामले में पीछे छोड़ दिया हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट काफी कम समय में ही सूर्युकमार यादव तीन शतक भी लगा चुके हैं.

शिखर धवन: टीम इंडिया के लिए 68 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले शिखर धवन इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए शिखर धवन ने कुल 1759 रन बनाए हैं. फिलहाल शिखर धवन लंबे समय से टीम से बाहर हैं. टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए शिखर धवन ने 11 अर्धशतक ठोके हैं.

Share Now

\