
Test Cricket: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड दौरे से पहले आई इस खबर ने टीम इंडिया को तगड़ा झटका दिया है. 14 सालों के शानदार टेस्ट करियर में विराट कोहली ने न सिर्फ खुद को महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया, बल्कि कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी. पहले टी20 और अब टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली ने संन्यास ले लिया. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. विराट कोहली ने रिटायरमेंट ऐसे समय में लिया है, जब इंग्लैंड दौरा बिल्कुल सामने था. यह भी पढ़ें: Most Runs In Test Against England: टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; देखें किस नंबर पर हैं विराट कोहली
विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड का दौरा टेस्ट क्रिकेट में कभी भी आसान नहीं रहा है. इंग्लैंड दौरे पर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी बल्लेबाजों पर होगी. इंग्लैंड में स्विंग गेंदबाजी का सामना करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है. टीम इंडिया के कई बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से सभी को टेस्ट क्रिकेट में प्रभावित किया है. ऐसे में चलिए उन पांच बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं जिन्होंने टेस्ट में अब तक सबसे दोहरा शतक बनाया हैं.
टेस्ट क्रिकेट में इन भारतीय बल्लेबाजों ने जड़ें हैं सबसे ज्यादा दोहरा शतक
सुनील गावस्कर: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर के दौरान जहां 125 मुकाबले खेले तो वहीं उन्होंने 51.12 के औसत से 10122 रन बनाए हैं. इस दौरान सुनील गावस्कर के बल्ले से 34 शतकीय और 45 अर्धशतकीय पारी भी निकली है. सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 4 दोहरे शतक लगाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 236 रनों का रहा हैं.
राहुल द्रविड़: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ दूसरे पायदान पर हैं. राहुल द्रविड़ ने लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को संभाले रखने का काम किया था. राहुल द्रविड़ ने कुल 163 टेस्ट मैच खेले जिसकी 284 पारियों में उन्होंने 52.63 के औसत से 13265 रन बनाए हैं. राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 36 शतकीय और 63 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 270 रनों का देखने को मिला है.
सचिन तेंदुलकर: इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में जहां रिकॉर्ड 200 मुकाबले खेले तो वहीं उन्होंने 329 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 53.78 के औसत से कुल 15921 रन भी बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट में 51 शतक और 68 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल छह दोहरे शतक लगाए हैं.
वीरेंद्र सहवाग: टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस मामले में चौथे स्थान पर हैं. टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग ने कुल 103 टेस्ट मैच की 178 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 49.43 के औसत से 8503 रन बनाएं हैं. वहीं वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 23 शतकीय पारियां खेली हैं तो वहीं उनके बल्ले से 31 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं. इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग ने जहां छह दोहरे शतक लगाए हैं तो वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 319 रनों का रहा हैं.
विराट कोहली: इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली का नाम है. विराट कोहली ने कुल 123 टेस्ट मैच खेले हैं और उसमें उन्हें 210 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था. विराट कोहली ने इस दौरान कुल 9230 रन बनाएं हैं, जिसमें उनका औसत 46.85 का रहा है. विराट कोहली के बल्ले से टेस्ट में कुल 30 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं. इस दौरान विराट कोहली सात दोहरे शतक भी लगाने में कामयाब हुए हैं. विराट कोहली का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 254 रनों का है.