Most Consecutive T20I Wins: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में स्पेन की टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में टीम इंडिया को भी छोड़ा पीछे
स्पेन राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

T20 International Cricket: स्पेन राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Spain National Cricket Team) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में (T20 International Cricket) में एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में स्पेन लगातार 14 मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. स्पेन ने यह रिकॉर्ड ग्रीस राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Greece National Cricket Team) को हराकर बनाया हैं. स्पेन की टीम आईसीसी (ICC) का फुल मेंबर नहीं है. स्पेन की टीम अबतक वर्ल्ड कप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है. स्पेन की टीम को टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) खेलने की मान्यता भी हासिल नहीं हुई है. Netherlands vs USA T20I Head To Head: आज ट्राई सीरीज में नीदरलैंड और अमेरिका के बीच फाइनल टी20 मुकाबला, किसका पलड़ा भारी? यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

स्पेन और ग्रीस (यूनान) के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल यूरोप क्वालिफायर का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में ग्रीस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 96 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पेन की टीम ने महज 13 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. स्पेन की टीम ने इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

इससे पहले यह रिकॉर्ड बरमूडा और मलेशिया के नाम दर्ज था. टी20 इंटरनेशनल मैचों में बरमूडा और मलेशिया ने लगातार 13 मुकाबलों में जीत दर्ज किए थे. साल 2022 में मलेशिया की टीम ने लगातार 13 मैच जीते थे. जबकि साल 2021 से 2023 के बीच बरमूडा ने 13 मैच अपने नाम किए थे. इसके अलावा रोमानिया की टीम भी लगातार 12 टी20 मुकाबले जीत चुकी है.

बता दें कि आईसीसी के फुल टाइम मेंबर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से टीम इंडिया और अफगानिस्तान के नाम है. टीम इंडिया और अफगानिस्तान दोनों ने ही टी20 क्रिकेट में लगातार 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. अफगानिस्तान ने साल 2018-19 और टीम इंडिया ने साल 2021-22 में यह अनोखा कारनामा किया था.