Most Centuries in IPL History List: सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने के रिकॉर्ड में जोस बटलर ने की विराट कोहली की बराबरी, ये बल्लेबाज हैं टॉप पर मौजूद; यहां देखें पूरी लिस्ट
Ab De Villiers और Chris Gayle ( Photo Credit: PTI)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीज़न यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच अभी से दिखाई देने लगा है. अभी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट (Cricket) के इस महा लीग के लिए सभी टीमों ने अभी से योजना बनाना भी शुरू कर दिया है. आईपीएल में इस बार कई टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में नजर आएंगी.

आईपीएल का 16वां सीजन आज यानी 31 मार्च से शुरू होने वाला है. आईपीएल का पहला मैच गुजरात जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज अहमदाबाद में आयोजित होगा. गुजरात और सीएसके की टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं. इन दोनों टीमों के पांच खिलाड़ी टूर्नामेंट और इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. IPL 2023 GT vs CSK Free Live Streaming Online on JioCinema: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मैच आज, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबला

बता दें कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. क्रिस गेल के नाम कुल 6 शतक है. भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो विराट कोहली टॉप पर हैं. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल आईपीएल में चौथा शतक लगाकर इस लिस्ट में दूसरे भारतीय बने थे. वहीं क्वालीफ़ायर 2 में जोस बटलर ने शतक जड़कर सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली है.

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

क्रिस गेल

शतक – 6

पारी – 141

विराट कोहली

शतक – 5

पारी – 215

जोस बटलर

पारी – 80

शतक – 5

डेविड वार्नर

पारी – 162

शतक – 4

लोकेश राहुल

पारी – 100

शतक – 4

शेन वॉटसन

पारी – 141

शतक – 4

आईपीएल में सबसे तेज शतक

बता दें कि इन पांच खिलाड़ियों के नाम भी बताते हैं जिनके नाम दर्ज हैं आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक. इस लिस्ट में भी क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 30 गेंदों में शतक बनाया था. उस मैच में गेल ने 66 गेंदों में 175 रन बनाए थे, जो आईपीएल की सबसे ज्यादा रनों की पारी भी है.

क्रिस गेल – (30 गेंदों में शतक)

युसूफ पठान – (37 गेंदों में शतक)

डेविड मिलेर – (38 गेंदों में शतक)

एडेम गिलक्रिस्ट – (42 गेंदों में शतक)

एबी डिविलियर्स – (43 गेंदों में शतक)