Mohammed Shami: इस साल मोहम्मद शमी का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें घातक गेंदबाज के शानदार आंकड़े
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोट की वजह से साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा थे, लेकिन फिटनेस की वजह से दौरे पर नहीं जा सके. मोहम्मद शमी आखिरी बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में खेलते हुए नजर आए थे. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट (ODI International Cricket) में मोहम्मद शमी के लिए ये साल शानदार रहा है. IND vs SA 1st Test 2023: केएल राहुल का लगाया शानदार शतक, भारतीय पारी 245 रनों पर सिमटी

इस साल वनडे में कमाल का रहा मोहम्मद शमी का प्रदर्शन

इस साल मोहम्मद शमी ने 19 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इस दौरान मोहम्मद शमी ने 16.46 की औसत और 5.32 की इकॉनमी रेट के साथ 43 विकेट लिए हैं. मोहम्मद शमी संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. इस बीच 57 रन देते हुए 7 विकेट लेना मोहम्मद शमी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. मोहम्मद शमी से ज्यादा विकेट केवल कुलदीप यादव (49) और मोहम्मद सिराज (44) ने विकेट लिए हैं.

मोहम्मद शमी ने इस साल किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में महज दूसरी बार 40 से अधिक विकेट लिए. मोहम्मद शमी का गेंदबाजी औसत (16.46) अन्य सभी सालों की तुलना में सबसे बेहतर रहा हैं. मोहम्मद शमी ने साल 2019 में 21 वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में 22.64 की औसत और 5.36 की इकॉनमी रेट के साथ 42 विकेट चटकाए थे. पिछले साल मोहम्मद शमी ने केवल 3 वनडे खेले थे, जिसमें उन्होंने 29.25 की औसत के साथ 4 विकेट अपने नाम किए थे.

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी आखिरी बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए नजर आए थे. इस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी ने जोरदार प्रदर्शन किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद शमी ने अपने टखने में दर्द के बावजूद वर्ल्ड कप के मैच खेले थे. इस आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी महज 7 मुकाबले खेले, जिसमें 10.70 की अविश्वसनीय औसत और 5.26 की इकॉनमी रेट के साथ सबसे ज्यादा 24 विकेट ले लिए.

मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में बनाए थे ये रिकॉर्ड्स

मोहम्मद शमी ने आईसीसी वर्ल्ड कप इतिहास में कुल 4 बार 5 विकेट हॉल लिए, जो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा है. इस मामले में मोहम्मद शमी ने मिचेल स्टार्क को भी पीछे छोड़ा था. मिचेल स्टार्क ने ये अनोखा कारनामा 3 बार किया हैं. मोहम्मद शमी के नाम वर्ल्ड कप सीजन में टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक विकेट हैं. मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ा. जहीर खान ने 2011 में 21 विकेट चटकाए थे. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी विकेटों का अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे.

मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में हासिल की थी ये उपलब्धि

बता दें कि मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप के 17 मैचों की 17 पारियों में 50 विकेट पूरे किए हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इससे पहले सबसे तेज 50 वर्ल्ड कप विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी थे. मिचेल स्टार्क ने 19 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

मोहम्मद शमी के वनडे करियर पर एक नजर

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने साल 2013 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी. मोहम्मद शमी ने एक दशक से लंबे वनडे करियर में 101 मैच खेले हैं, जिसमें 23.68 की औसत और 5.55 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 195 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान मोहम्मद शमी ने 5 बार 5 विकेट हॉल हैं. घरेलू वनडे मुकाबलों में मोहम्मद शमी 44 मैचों में 24.25 की औसत से 85 विकेट चटकाए हैं. मोहम्मद शमी ने विदेशी सरजमीं पर 75 और तटस्थ मैदानों में 35 विकेट लिए हैं.