टेस्ट मैच से संन्यास लेने के बाद पाकिस्तान छोड़ना चाहते हैं मोहम्मद आमिर: सूत्र
पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कुछ ही दिनों पहले टेस्ट मैच से मात्र 27 साल की उम्र में संन्यास लेकर सबको चौका दिया था. आमिर फिलहाल अपने देश के लिए वनडे और T20 मैच खेलना जारी रखेंगे. टेस्ट मैच से संन्यास के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अब ब्रिटेन की वीजा चाहते हैं और वहीं पर बसना चाहते हैं.
पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने कुछ ही दिनों पहले टेस्ट मैच से मात्र 27 साल की उम्र में संन्यास लेकर सबको चौका दिया था. आमिर फिलहाल अपने देश के लिए वनडे और T20 मैच खेलना जारी रखेंगे. PTI के सूत्रों के अनुसार टेस्ट मैच से संन्यास के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अब ब्रिटेन की वीजा चाहते हैं और वहीं पर बसना चाहते हैं. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, आमिर की पत्नी नरगिस मलिका जो ब्रिटेन की नागरिक हैं, पहले ही स्पाउस वीजा के लिए आवेदन कर चुकी हैं. इसका मतलब हैं कि आमिर 30 महीने तक इंग्लैंड में रह सकते हैं.
फिलहाल, आमिर लंदन में घर खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि आमिर को स्थायी ब्रिटिश नागरिकता मामले में एक परेशानी आ सकती है. दरअसल, स्पॉट फिक्सिंग मामले में ब्रिटिश कोर्ट ने उन्हें दोषी पाया था.
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप में मिली करारी शिकस्त के बाद मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
बता दें कि आमिर ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि वह अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड टी20 में ध्यान लगाने के लिए क्रिकेट के इस लंबे प्रारूप से संन्यास ले रहे हैं. 27 वर्षीय आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट मैच खेले हैं और 119 विकेट लिए हैं.
वहीं संन्यास की घोषणा के बाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने आमिर की जमकर आलोचना की थी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अनुरोध किया था कि इस लड़के को किसी भी प्रारूप में न खिलाया जाए.