MO-W Beat NSC-W, 27th Match The Hundred Women's: मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को 17 रनों से हराया, यहां देखें 27वें मैच का स्कोरकार्ड

इससे पहले मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की कप्तान सोफी एक्लेस्टोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स महिला की टीम ने निर्धारित 100 गेंदों पर तीन विकेट खोकर 151 रन बनाए. मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने नाबाद 99 रनों की तूफानी पारी खेली.

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Photo Credits: Twitter)

MO-W Beat NSC-W, 27th Match The Hundred Women's: द हंड्रेड विमेंस प्रतियोगिता 2024 (The Hundred Women's 2024) का 27वां मुकाबला आज मैनचेस्टर ओरिजिनल्स महिला (Manchester Originals Women) और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers Women) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मैनचेस्टर (Manchester) के अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम (Emirates Old Trafford Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को 17 रनों से हराया दिया हैं. OVL Beat LDN, 26th Match The Hundred Women's: ओवल इनविंसिबल्स ने लंदन स्पिरिट को 8 विकेट से हराया, यहां देखें 26वें मुकाबले का स्कोरकार्ड

इससे पहले मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की कप्तान सोफी एक्लेस्टोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स महिला की टीम ने निर्धारित 100 गेंदों पर तीन विकेट खोकर 151 रन बनाए. मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने नाबाद 99 रनों की तूफानी पारी खेली. नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की ओर से लिन्से स्मिथ ने सबसे ज्यादा एक विकेट अपने नाम की. नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 100 गेंदों पर 152 रन बनाने थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम ने 110 गेंदों पर आठ विकेट खोकर महज 134 रन ही बना सकीं. नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की तरफ से फोएबे लिचफील्ड ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाई. मैनचेस्टर ओरिजिनल्स महिला की ओर से कैथरीन ब्राइस ने हैट्रिक के साथ पांच विकेट अपने नाम कर टीम को शानदार जीत दिलाई.

Share Now

संबंधित खबरें

Bangladesh Women Beat Scotland Women, 2024 ICC Women’s T20 World Cup 1st Match Scorecard: पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 16 रन से रौंदा, जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज; यहां देखें BAN W बनाम SCO W मैच का स्कोरकार्ड

Bangladesh Women vs Scotland Women, 1st Match Scorecard: पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को महज 119 रन पर रोका, सास्किया हॉर्ले को मिले 3 विकेट; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Bangladesh Women vs Scotland Women, 1st Match, Group B Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में बांग्लादेश की कड़ी टक्कर देगी स्कॉटलैंड, यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Latest Women's T20 Ranking: टी20 विश्व कप से पहले महिला रैंकिंग में इन महिला खिलाड़ियों को लगाई छलांग, ऐनी बॉश और फोएबे लिचफील्ड को भी मिली बढ़त

\