MLR W vs MLS W 19th Match, WBBL 2024 Live Streaming: आज मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स  के बीच खेला जाएगा मुकाबला, यहां जानें हेड टू हेड और स्ट्रीमिंग की जानकारी
Melbourne Stars Women (Photo: @WBBL)

Melbourne Renegades Women vs Melbourne Stars Women, 19th Match Womens Big Bash 2024 Live Streaming: महिला बिग बैश लीग 2024 का 19वां मैच आज मेलबर्न रेनेगेड्स महिला बनाम मेलबर्न स्टार्स महिला के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न के जंक्शन ओवल में खेला जाएगा. मेलबर्न रेनेगेड्स महिला टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं. जिसमें 2 में जीत दर्ज की है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. इसके आलवा अंक तालिका में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम छठे स्थान पर है. दूसरी ओर, मेलबर्न स्टार्स महिला टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं. जिसमें दो में जीत दर्ज की है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. मेलबर्न स्टार्स महिला टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: Afghanistan vs Bangladesh, 2nd ODI Pitch Report And Weather Update: शारजाह में बांग्लादेशी बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या अफगानिस्तान के गेंदबाज दिखाएंगे अपना जलवा, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

मेलबर्न रेनेगेड्स महिला बनाम मेलबर्न स्टार्स महिला की टीम अब तक कुल 17 बार भीड़ चुकी है. जिसमें मेलबर्न रेनेगेड्स महिला ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि मेलबर्न स्टार्स महिला को 9 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसे इतना साफ होता है की मेलबर्न स्टार्स महिला टीम ज्यादा मजबूत नजर आ रही है. हालांकि दोनों टीमों के बीच काटें की टक्कर देखने को मिल सकती है.

महिला बिग बैश लीग 2024 में मेलबर्न रेनेगेड्स महिला बनाम मेलबर्न स्टार्स महिला के बीच 19वां मुकाबला कब खेला जाएगा?

महिला बिग बैश लीग 2024 में मेलबर्न रेनेगेड्स महिला बनाम मेलबर्न स्टार्स महिला के बीच 19वां मुकाबला आज यानी 09 नवंबर शनिवार को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजेमेलबर्न के जंक्शन ओवल में खेला जाएगा.

महिला बिग बैश लीग 2024 में मेलबर्न रेनेगेड्स महिला बनाम मेलबर्न स्टार्स महिला के बीच 19वां मुकाबला कहां देखें?

महिला बिग बैश लीग 2024 में मेलबर्न रेनेगेड्स महिला बनाम मेलबर्न स्टार्स महिला के बीच 19वां मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

मेलबर्न रेनेगेड्स महिला टीम: हेले मैथ्यूज (कप्तान), निकोल फाल्टम (विकेट कीपर), कोर्टनी वेब, एलिस कैप्सी, नाओमी स्टालेनबर्ग, जॉर्जिया वेयरहैम, डिएंड्रा डॉटिन, सारा कोयटे, मिल्ली इलिंगवर्थ, चारिस बेकर, एम्मा डी ब्रूघे, जॉर्जिया प्रेस्टविज, तारा नॉरिस

मेलबर्न स्टार्स महिला टीम: यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), एनाबेल सदरलैंड (कप्तान), इनेस मैककॉन, मेग लैनिंग, मारिजाने काप, दीप्ति शर्मा, टेस फ्लिंटॉफ, राइज़ मैककेना, किम गर्थ, सोफी डे, मैसी गिब्सन, सोफी रीड, साशा मोलोनी